आज NDA ने अपने राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है. बिहार के वर्त्तमान राज्यपाल रामनाथ कोविंद (mayawati reaction over ramnath kovind) NDA के उम्मीदवार होंगे. बीजेपी ने आज संसदीय दल की बैठक में इनके नाम पर सहमति बनी. अमित शाह ने बताया कि पीएम मोदी को उनके नाम के बारे में बता दिया गया है. NDA द्वारा राष्ट्रपति के उम्मीदवार की घोषणा पर मायावती ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
बीजेपी से जुड़े होने के कारण कोविंद को बनाया उम्मीदवार:
- बसपा सुप्रीमो ने वेंकैया नायडू के फ़ोन कॉल का जिक्र किया।
- उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने इसकी जानकारी दी.
- रामनाथ कोविंद को NDA का राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाये जाने की बात कही.
- मायावती ने कहा कि वो एक कोरी जाति से आते हैं.
- इनकी संख्या सूबे में बहुत ही कम है.
- कोविंद संघ और बीजेपी के साथ जुड़े रहे हैं.
- इसकी राजनीतिक पृष्ठभूमि से मैं सहमत नहीं हूँ.
- उन्होंने कहा कि इसके कारण इनके नाम की घोषणा की गई है.
- चूँकि ये दलित हैं इसलिए इनके प्रति हमारा रुख सकारात्मक ही रहेगा.
- अगर विपक्ष से इस पद के लिए अन्य कोई काबिल दलित उम्मीदवार नहीं होता है.
- इसलिए अगर बीजेपी विपक्षी दलों को साथ ले-ले तो ज्यादा बेहतर होगा.