हाल ही में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक धार्मिक शोभा यात्रा के दौरान हुए पथराव के बाद जिले में तनावपूर्ण हालात पैदा हो गए थे। जिस दौरान तथाकथित दलित भीम सेना ने इलाके में कई जगह प्रदर्शन किये और साथ ही कई पुलिस चौकियों को भी निशाना बनाया गया था।
बसपा सुप्रीमो करेंगी घटनास्थल का दौरा:
- उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में बीते कुछ दिन पहले एक शोभायात्रा पर हुए पथराव के बाद तनावपूर्ण माहौल हो बन गया था।
- जिसके बाद तथाकथित भीम सेना ने इलाके में दंगों जैसे हालात पैदा कर दिए थे।
- भीम सेना ने प्रदर्शन के नाम पर पुलिस चौकियों में आग लगा दी।
- कई वाहन जला दिए गए थे, इसके साथ ही कई पुलिस कर्मी भी इस प्रदर्शन में बुरी तरह से घायल हो गए थे।
- इसी क्रम में बसपा सुप्रीमो मायावती मंगलवार 23 मई को सहारनपुर जिले के दौरे पर जाएँगी।
- जहाँ बसपा सुप्रीमो मायावती घटनास्थल का दौरा करेंगी।
सुबह 10 बजे सहारनपुर पहुंचेंगी बसपा सुप्रीमो मायावती:
- बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती मंगलवार को सहारनपुर जिले के दौरे पर जा रही हैं।
- जिसके तहत बसपा सुप्रीमो सहारनपुर के गाँव शब्बीरपुर का दौरा करेंगी।
- बसपा सुप्रीमो सुबह 8 बजे नई दिल्ली के 3 त्यागराज मार्ग, से सहारनपुर के लिए निकलेंगी।
- सुबह करीब 10 बजे बसपा सुप्रीमो मायावती शब्बीरपुर पहुंचेंगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Bahujan samaj party
#bahujan samaj party supremo mayawati
#bahujan samaj party supremo mayawati will visit shabbirpur village of saharanpur
#BSP supremo mayawati saharanpur visit over saharanpur clash
#mayawati saharanpur visit
#mayawati will visit shabbirpur village of saharanpur
#Saharanpur
#saharanpur clash
#shabbirpur village
#shabbirpur village of saharanpur
#supremo mayawati
#उत्तर प्रदेश
#उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले
#धार्मिक शोभा यात्रा के दौरान हुए पथराव
#बसपा सुप्रीमों मायावती
#सहारनपुर जिला
#सहारनपुर जिले का दौरा आज
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार