उत्तर प्रदेश की बहुजन समाज पार्टी की यूपी विधानसभा चुनाव में करारी हार हुई थी। जिसके बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी के सूबे के संगठन में कुछ बदलाव किये हैं। इस बदलाव के तहत बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी के एक बड़े नेता को पदच्युत कर दिया है।
नसीमुद्दीन सिद्दीकी पार्टी में सभी पदों से हटाये गए:
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी चुनाव में करारी हार के चलते पार्टी के संगठन में कई बदलाव किये हैं।
- जिसके तहत बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी के बड़े कद्दावर नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी को पदच्युत कर दिया है।
- बसपा सुप्रीमो ने नसीमुद्दीन से पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद के अलावा सभी पदों से हटा दिया गया है।
इन पदों से हटाये गए नसीमुद्दीन सिद्दीकी:
- बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी को सभी पदों से हटा दिया गया है।
- जिसमें मेन बॉडी को-ऑर्डिनेटर, भाईचारा कमेटी,
- उत्तर प्रदेश का प्रभार, टिकट वितरण का अधिकार वापस,
- इसके साथ ही नसीमुद्दीन सिद्दीकी को मध्य प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है।
- गौरतलब है कि, मध्य प्रदेश में इस साल चुनाव होने हैं।
इन्हें मिली नई जिम्मेदारी, सतीश मिश्र का कद बड़ा:
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी के कई नेताओं को नई जिम्मेदारी सौंपी है।
- जिसमें मुनकाद अली, रामअचल राजभर, लालजी वर्मा, नौशाद अली, दिनेश चंद्रा, सुनील चित्तौड़ को नई जिम्मेदारी दी गयी।
- सतीश चन्द्र मिश्र भाईचारा कमेटी के साथ पार्टी की मेन बॉडी में भेजे गए।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें