बीएसपी ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां और तेज कर दी हैं। बसपा सुप्रीमों मायावती ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों की कमान अपने हाथ में ले ली है। इसके लिए वह लखनऊ पहुंच गई हैं।
- अब बसपा सुप्रीमों मायावती अम्बेडकर जयंती तक रोजाना बैठकें करेंगी।
- बसपा सुप्रीमों मायावती विधानसभा चुनाव और अम्बेडकर जयंती समारोह की तैयारियों की भी समीक्षा करेंगी।
- उत्तर प्रदेश के सभी कोऑर्डिनेटर्स और विधानसभा प्रभारियों की भी बैठक 14 अप्रैल को की जायेगी।
- बसपा सुप्रीमों इसी दिन से विधानसभा चुनाव की सभाओं का ऐलान कर सकती हैं।
- पार्टी के सभी कोऑर्डिनेटर्स और विधानसभा प्रभारियों की बैठक हर महीने 10 तारीख को होती है।
- इस बार अम्बेडकर जयंती समारोह की वजह से 14 अप्रैल को बैठक की जायेगी।
- सूत्रों का कहना है कि इससे पहले वह मायावती रोजाना पार्टी के बड़े नेताओं, पदाधिकारियों के साथ बैठकें करेंगी।
- इस दौरान बसपा सुप्रीमों मायावती हर विधानसभा की समीक्षा करेंगी।
- बसपा सुप्रीमों मायावती इसके लिए वह अपने जिला और जोनल कोऑर्डिनेटर्स से भी फीडबैक लेंगी।
- बसपा सुप्रीमों मायावती ने सभी विधानसभा प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में बैठकें और छोटी-छोटी सभाएं करने के निर्देश दिए हैं।
- इसका भी फीडबैक बसपा सुप्रीमों मायावती कोऑर्डिनेटरों से लेंगी।
- बहुजन समाज पार्टी ने लगभग 90 प्रतिशत से ज्यादा सीटों पर पहले ही विधानसभा प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।
- उन सभी के कामकाज की समीक्षा बसपा सुप्रीमों मायावती 10 दिनों में करेंगी।
- विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पड़ रही अम्बेडकर जयंती पर मायावती अपने विरोधियों मुहँ तोड़ जवाब देने की तैयारी कर रही हैं।
- इस अवसर पर लखनऊ में भीड़ जुटाकर बसपा सुप्रीमों मायावती बताएंगी कि बाबा साहब की असल अनुयायी वही हैं।
- इसके कार्यक्रम के लिए सभी बड़े नेताओं, विधानसभा प्रभारियों और कोऑर्डिनेटर्स को भीड़ जुटाने के निर्देश उन्होंने पिछले ही महीने दिये थे।