बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (mayawati) ने समस्त देशवासियों को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दी है. उन्होंने सभी मुसलमानों को उन्होंने ईद के पावन मौके पर बधाई दी.
आपसी भाईचारे को मजबूत करें: मायावती
- उन्होंने एक बयान में कहा कि पूरे 1 महीने तक रमजान का रोजा रखने के बाद उनको खुशी मनाने का दिन आया है.
- वर्ष में एक बार आने वाली ऐसी ईद के लिए तमाम मुस्लिम भाइयों और बहनों को मुबारकबाद दिया है.
- भारतीय मुसलमान और उनके त्योहार हमारी समृद्ध भारतीय संस्कृति के सदियों से अभिन्न अंग रहे हैं.
- BSP का यह प्रयास रहेगा कि भारतीय समाज के अन्य लोगों की तरह हमारे मुस्लिम समाज के लोग भी सुखी व संपन्न हों.
- देश के वर्तमान हालात के मद्देनजर अपने देश में अमनो-अमान हो.
- शांति से सुकून से आपसी भाईचारे को बढ़ाने के लिए कुदरत से जरूर दुआ करें.
- समाज की तरक्की में ही सभी की तरक्की है.
- ईद का पवित्र त्यौहार कौमी एकता को मजबूत करने के लिए और समाज में सद्भाव बढ़ाता है.
वसीम रिज़वी और मोहसिन रजा के बीच बढ़ा विवाद!
अपराधों से थर्रा रही राजधानी, लेकिन पुलिस ने 58 दिन में दर्ज की केवल एक सेंधमारी!
नवम्बर में तय होगी मंदिर निर्माण की तारीख- साक्षी महाराज!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें