2019 के लोकसभा चुनावों को देखते हुए बसपा प्रमुख मायावती ने आक्रामक तेवर अख्तियार कर लिए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रति ‘अनर्गल’ बयानबाजी करने वाले अपने करीबी और पार्टी के उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने सिंह को दो दिन पहले यह बयान देने के तुरंत बाद जय प्रकाश सिंह को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया था। इसके बाद दिल्ली में हुई बसपा नेताओं की राष्ट्रीय बैठक में यह फैसला किया गया।

बसपा ने की बड़ी कार्यवाई :

दिल्ली में हुई इस बैठक के बाद पार्टी की ओर जारी बयान में कहा गया कि जयप्रकाश सिंह की ‘अनर्गल’ बयानबाजी को बसपा के सिद्धांतों के खिलाफ है। इस कारण उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत यह फैसला किया गया है। इसके साथ ही पार्टी प्रमुख ने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को किसी भी दल के नेता अथवा व्यक्ति के खिलाफ और पार्टी की रणनीति के बारे में इस तरह की अनधिकृत बयानबाजी करने बचने की सख्त हिदायद दी।

जयप्रकाश सिंह ने लखनऊ में आयोजित बसपा के सम्मलेन में कई बयान दिये थे जिसकी वजह से उनकी पार्टी से छुट्टी हुई है। इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी को गब्बर सिंह कहा था और राहुल गांधी पर कहा था कि वे प्रधानमंत्री नहीं बन सकते क्योंकि उनकी मां सोनिया गांधी भारतीय मूल की नहीं हैं। अब इनके बीजेपी में जाने की चर्चाएँ तेज हो गयी हैं हालाँकि इस पर को आधिकारक पुष्टि नहीं हो सकी है।

विधानसभा चुनावों की तैयारियों का लिया जायजा :

बसपा के अन्दरुह्नी सूत्रों के अनुसार, पार्टी की बैठक में इस साल के अंत में तीन राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के लिये पार्टी की तैयारियों का भी जायजा लिया गया। बैठक में बसपा के तीनों राज्यों के पार्टी संयोजक और प्रदेश इकाइयों के नेता भी मौजूद थे। इस दौरान मायावती ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठनात्मक ढांचे को मजबूत बनाने और चुनावी रणनीति पर विचार विमर्श किया। मायावती ने पार्टी नेताओं से कहा कि तीनों राज्यों में बसपा चुनाव मजबूती के साथ लड़ेगी। इसके अलावा चुनाव में गठबंधन को लेकर अंतिम फैसला अन्य दलों के साथ बातचीत के बाद बसपा प्रमुख करेंगी।

ये भी पढ़ें-

शहीद की शहादत के 19 साल बाद भी परिवार को नहीं मिली नौकरी

हरदोई: तेज रफ्तार बस खाई में घुसी, बाल-बाल बचे 35 यात्री

जौनपुर में भीषण सड़क हादसा: ट्रेलर से कुचलकर कर 6 लोगों की मौत

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें