उत्तर प्रदेश की बहुजन समाज पार्टी ने सूबे के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजधानी लखनऊ में पार्टी की बैठक बुलाई है।

बसपा सुप्रीमो की अध्यक्षता में होगी बैठक:

  • उत्तर प्रदेश की बसपा पार्टी ने सूबे के आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति के मद्देनजर राजधानी लखनऊ में बैठक का आयोजन किया है।
  • पार्टी 2017 के विधानसभा चुनाव में अपनी स्थिति पर विचार करेगी।
  • स्वामी प्रसाद मौर्य के बसपा छोड़ने के बाद पार्टी में टूट का दौरा जारी है।
  • बसपा सुप्रीमो ने पार्टी के सभी विधायकों और पदाधिकारियों को बैठक में उपस्थित रहने को बोला है।
  • गौरतलब है कि, बैठक में सर्वसहमति से नेता विपक्ष भी चुना जायेगा।

बृजेश मिश्रा की पार्टी में हुई वापसी:

  • सूबे में आज बहुजन समाज पार्टी की बैठक का आयोजन किया गया है।
  • बैठक से ठीक पहले बसपा सुप्रीमो ने बृजेश मिश्रा का पार्टी से निलंबन खत्म कर दिया है।

बसपा की बैठक शुरू:

  • सूबे की बसपा पार्टी की बैठक राजधानी लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में शुरू हो चुकी है।
  • बैठक में सभी विधायक और पदाधिकारी मौजूद हैं।
  • बैठक शुरू होने से पहले बसपा सुप्रीमो मीडिया से मुखातिब हुईं।
  • उन्होंने बातचीत में कहा कि, स्वामी प्रसाद मौर्य 22 जून को पार्टी छोड़कर गए थे, तबसे नेता प्रतिपक्ष का पद खाली है।
  • उन्होंने कहा कि, बैठक में नेता प्रतिपक्ष के नाम पर चर्चा कर पार्टी प्रेस विज्ञप्ति जारी करेगी।
  • उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य पर निशाना साधते हुए कहा कि, बसपा छोड़ने वाले खत्म हो गए हैं. अता पता भी नहीं उनका।
  • उन्होंने ये भी कहा कि, पार्टी छोड़ने वाले अकेले गए हैं, समाज कहीं नहीं गया है।
  • उन्होंने एक व्यक्ति की गलती की सजा पूरे समाज को न देने की बात कही।
  • बसपा सुप्रीमो ने स्वामी प्रसाद मौर्य को गद्दार और स्वार्थी भी बताया।
  • उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य पर आरोप लगाते हुए कहा कि, व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए लोगों ने पार्टी छोड़ी।

गयाचरण दिनकर को बनाया गया नेता प्रतिपक्ष:

  • सूबे की बसपा पार्टी ने स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद पार्टी के गयाचरण दिनकर को नेता प्रतिपक्ष के पद का प्रभार सौंपा गया है।
  • जल्द ही विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय को इस बारे में पार्टी की ओर से सूचित किया जायेगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें