उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज बहुजन समाज पार्टी EVM मशीनों को लेकर धरना प्रदर्शन करेगी. ये धरना प्रदर्शन आज लखनऊ विधानसभा के सामने किया जाएगा.
लखनऊ विधानसभा के सामने किया जायेगा प्रदर्शन-
- यूपी विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था.
- मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में भी बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की थी.
- यही नही बीजेपी ने इन चुनाव में 325 सीटें जीत कर एक ऐतिहासिक जीत हासिल की थी.
- जिसके बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल हुई EVM मशीनों में गड़बड़ी की बात कही थी.
- यही नही बसपा ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से भी गुहार भी लगाईं है.
- EVM मशीनों में हुई गड़बड़ी को लेकर बसपा कार्यकर्ता आज 11 अप्रैल को राजधानी लखनऊ में प्रदर्शन करेंगे.
- ये प्रदर्शन लखनऊ विधानसभा के सामने किया जायेगा.
- गौरतलब को की evm मशीनों में गड़बड़ी की बात को लेकर बसपा ने 11 मार्च को लोक तंत्र की हत्या होने की बात कही थी.
- इसी के चलते आज 11 अप्रैल को ये प्रदर्शन किया जा रहा है.
- प्रदर्शन के माध्यम से चुनाव में evm मशीनों की जगह मत पत्रों के इस्तेमाल की मांग भी की जायेगी.
- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी evm मशीनों में छेड़छाड़ का मामला उठाया था.
- यही नही कांग्रेस और अन्य पार्टियाँ भी evm मशीनों में गड़बड़ी की बात कह रही हैं.