बेसिक शिक्षा परिषद में सीट बढाने की मांग को लेकर 28 दिनों से धरने पर बैठे वाले बीटीसी अभ्यर्थियों ने पिछले 5 दिनों से चली आ रही भूख हड़ताल को स्थगित कर दिया है। अभ्यर्थियों ने यह भूख हड़ताल शिक्षा शिक्षा सचिव सचय सिन्हा के आश्वासन के बाद रद्द की है।
- इससे पहले धरने पर बैठे अभ्यर्थियों ने होली के अवसर पर भी शिक्षा निर्देशालय पर अनशन करने और होली ला बनाने का फैसला किया था।
- अनशन पर बैठे छात्रों का कहना है कि दिसंबर 2014 में सरकार की तरफ से 15 शिक्षकों की भर्ती की गई थी। इस भर्ती में सरकार की ओर से विभिन्न चरणों में आवेदन लेकर बीटीसी 2011,बीटीसी 2012,विशिष्ट बीटीसी,डीएड,बीएलएड को शामिल कर लिया गया।
- अंतिम बार शासनादेश जारी करके एक से 15 जनवरी 2016 तक आनॅलाइन आवेदन लेने के बाद आवेदको की संख्या 15 हजार हो गई।
- छात्रों का कहना है कि इस समय विभाग के पास 16448 पद रिक्त है। भर्ती न होने की वजह से यह सभी पद खाली है।
- उनका कहना है कि राज्य सरकार शिक्षकों को भर्ती को लगातार अन्देखा कर रही है। जिसकी वजह से तमाम छात्र योग्य होने के बावजूद सरकारी नौकरी से वचिंत है।
- धरने के 28 दिन पूरे होने के बाद छात्रों ने इस भूख हड़ताल में बदल दिया था।
- बेसिक शिक्षा परिषद और छात्रों के बीच सीट बढ़ाने के लेकर होने वाला यह विवाद हाईकोर्ट में है लिहाजा हाईकोर्ट के फैसले के बाद ही सीट बढ़ाई जा सकती हैं।