Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

विधानसभा के घेराव करने जा रहे अभ्यर्थियों को भाजपा कार्यालय के बाहर पुलिस ने खदेड़ा

BTC Training Candidate Protest in Lucknow

BTC Training Candidate Protest in Lucknow

सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण और काउंसलिंग से बाहर किए गए विभिन्न जिलों से आये सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी बुधवार दोपहर को विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया। पुलिस के रोकने पर वह उग्र हो गए। प्रदर्शनकारी जब पुलिस से भिड़ गए तो पुलिस ने उन पर हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया। इस दौरान काफी देर तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने किसी तरह स्थिति संभाली। हालांकि इस दौरान उधर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गई। जिसे घंटो की मशक्कत के बाद सही किया जा सका।

जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश बीटीसी प्रशिक्षु शिक्षक संघ के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे बीटीसी (30-33 % मेरिट कट ऑफ) अभ्यर्थी विधानसभा का घेराव करने पहुंचे। 68,500 शिक्षक भर्ती में नौकरी से वंचित रहे अभ्यर्थी भर्ती के समय से ही लगातार कर रहे प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना था कि वह अपने हक़ की आवाज उठा रहे हैं। इसी क्रम में विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे लेकिन पुलिस ने बीजेपी कार्यालय के बाहर बैरिकेट करके खदेड़ा। काफी हंगामे के बाद उनकी नेताओं से वार्ता कराई गई। इसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए।प्रदर्शन कर रहे बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त महिला/पुरुष अभ्यर्थियों का कहना था कि 30-33% कटऑफ की मांग को लेकर वह प्रदर्शन कर रहे हैं। रिक्त पदों पर भर्ती करने की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शन कारी नवीन चौधरी ने बताया कि 30-33% कटऑफ पर परीक्षा कराई और 40-45% पर रिजल्ट घोषित हुआ। कल है कोर्ट में तारीख है, हम लोग ये चाहते हैं कि एजी साहब द्वारा बहस कराई जाये। प्रदर्शनकारी 2 नवम्बर को भी विधानसभा का घेराव कर प्रदर्शन कर चुके हैं।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद, मारपीट

Short News
6 years ago

बदायूं-चुनाव कार्यलय का उद्घाटन करेंगे मंत्री धर्मपाल सिंह

kumar Rahul
7 years ago

लखनऊ:- मुख्तार के बेटे उमर की अग्रिम जमानत नामंजूर ।

Desk
2 years ago
Exit mobile version