उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार 11 जुलाई से 17वीं विधानसभा के मानसून सत्र का आयोजन किया था, जिसके तहत यूपी विधानसभा में मानसून सत्र की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। जिसके तहत विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित सदन में पहुंचे और कार्यवाही शुरू हुई। कार्रवाई के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सदन में पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी के संबोधन के बाद योगी सरकार में वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने सदन में योगी सरकार का पहला बजट पेश किया। बजट के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वित्त मंत्री के साथ प्रेस कांफ्रेंस(budget press conference) को संबोधित किया।
सरकार के पहले बजट के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन के मुख्य अंश(budget press conference):
विकास दर को दहाई में ले जाना लक्ष्य(budget press conference):
- योगी सरकार ने 17वीं विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन अपना बजट पेश किया।
- बजट के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया।
- इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने वित्त मंत्री को बधाई दी।
- उन्होंने कहा कि, वित्त मंत्री ने सरकार का पहला बजट पेश किया उसकी बधाई,
- यह बजट गांव, ग़रीब किसान, नौजवान, महिलाओं को समर्पित है,
- विकास दर को दहाई में ले जाना लक्ष्य है
- नई योजनाओं के लिए 55 हज़ार करोड़ से अधिक की राशि,
- प्रदेश के ढांचागत विकास की दृष्टि से कुछ नए शहरों में मेट्रो की योजना,
- पूर्वांचल, बुंदेलखंड में एक्सप्रेस-वे की योजना,
- डिजिटल इंडिया से विकास तेज़ होगा,
- विकास के लिए जो रोड मैप तैयार हुआ है, ये बजट उसके लिए महत्वपूर्ण,
- प्रदेश को विकसित राज्यों की श्रेणी में ले जाना लक्ष्य,
- शासन की फ़िज़ूलख़र्ची पर सख्ती से रोक लगाई है,
- जिसका हमें लाभ मिला,
किसानों के लिए व्यवस्था(budget press conference):
- 36 हजार करोड़ की व्यवस्था किसानों के लिए की गयी है,
- संकल्प पत्र को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है,
- दिव्यांगों के लिए 324 से बढ़ाकर 550 करोड़ का बजट,
- सामूहिक विवाह की नई योजना चलेगी इनके लिए 250 करोड़,
- अल्पसंख्यक वर्ग में छात्रवृत्ति के लिए पिछले साल से अधिक का बजट,
- 2 नई चीनी मिलों की स्थापना होगी,
- सकल घरेलू उत्पाद का ऋण प्रतिशत कम हुआ,
- पूर्वांचल, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बनाएंगे।
ये भी पढ़ें: LIVE: योगी सरकार का पहला ‘बजट’!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#17वीं विधानसभा
#budget analysis yogi government
#budget analysis yogi government over samajwadi pary budget
#budget press conference chaired by CM yogi adityanath
#budget will submit in uttar pradesh assembly around 12 PM
#Chief Minister
#chief minister yogi adityanath
#chief minister yogi adityanath addressed budget press conference today
#Monsoon session
#monsoon session of yogi government
#monsoon session of yogi government starts from today
#monsoon session yogi government of 17th assembly of UP
#starts from today
#Yogi Adityanath
#yogi adityanath addressed budget press conference today
#yogi government of 17th assembly of UP
#आम बजट
#उत्तर प्रदेश
#बजट पेश
#बजट सत्र
#भाजपा
#भारतीय जनता पार्टी
#मानसून सत्र
#मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
#योगी सरकार
#लखनऊ
#विधानसभा
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार