जौनपुर के एक सरकारी प्राथमिक स्कूल में एक बिल्डर ने अपना दफ्तर खोल रखा है और बिल्डर स्कूल से अपनी प्रॉपर्टी डीलिंग के कारोबार को संचालित करता है. शाइन बिल्डर के नाम से प्रसिद्ध ये बिल्डर सरकारी स्कूल में बैठक आर फर्जी प्लाट बिकवाता है. बावजूद इसके अभी तक इसे सरकारी स्कूल से बाहर नहीं किया जा सका है.
खुटहन के सरकारी इंग्लिश प्राइमरी स्कूल में बनाया दफ्तर:
रसूखदारों और दबंगों की दबंगई अब सरकारी स्कूलों तक पहुँच चुकी है. सरकारी स्कूलों में बैठ कर ये रसूखदार लोग अपना कारोबार चलाने में लगे हुए हैं. वजह से स्कूल प्रशासन और शिक्षा विभाग की लापरवाही और चूक.
ऐसा ही एक मामला जौनपुर में देखने को मिला जहाँ एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में एक बिल्डर ने अपना दफ्तर बना लिया और कामकाज शुरू कर दिया.
बिल्डर इस सरकारी स्कूल में बैठ कर प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है. बड़ी बात तो ये है कि बिल्डर ने अपने फर्जी कामों के लिए सरकारी स्कूल को आना कारोबार का अड्डा बना रखा है.
बिल्डर फर्जी प्लाट को बिकवाता है स्कूल से:
मामला जौनपुर जिले के खुटहन का है. खुटहन में एक सरकारी इंग्लिश प्राइमरी स्कूल है, जहाँ शाइन बिल्डर के मालिक ने अपना दफ्तर स्कूल के अंदर बना रखा है. बिल्डर ने बिना इजाजत सरकारी प्राथमिक स्कूल की बिल्डिंग में अपना दफ्तर खोल दिया और वहां बैठ कर अपना कारोबार चलाने में लगा है.
इतना ही नहीं बिल्डर केवल सरकारी स्कूल में दफ्तर बना कर काम नहीं करता बल्कि फर्जी काम करता है. बिल्डर स्कूल में फर्जी प्लाट बचने की डील करता है. लखनऊ के भी एक फर्जी प्लाट को बेचने की डील बिल्डर ने सरकारी स्कूल में बनाए अपने दफ्तर मे ही किया.
इसके साथ ही बिल्डर ने स्कूल के आसपास रहने वाले लोगों को स्कूल ने बुलाकर मीटिंग रखी. बता दें कि बिल्डर ने स्कूल मे हुई बैठक की कई तस्वीरें भी वायरल की हैं.
बिल्डर के ऊपर प्रदेश भर में कई गैर क़ानूनी मामलों में शामिल होने का आरोप है. जिसके बाद अब उसके सरकारी स्कूल को भी इसमें शामिल कर किया है.