अभी तक की कार्यवाही:
क्या था पूरा मामला:
यहाँ बता दे की पूरा मामला क्या था| दरअसल रविवार की शाम को गाज़ियाबाद के आकाश नगर क्षेत्र में एक बिल्डिंग के गिर जाने से 2 लोगों की मौत हो गयी जिसमें से एक 8 साल का छोटा बच्चा था. और काफी लोग घायल भी हुए जिसमें से 3 गंभीर थे. गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण के एक इंजिनियर ने कई लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी.
अवैध तरीके से हो रहा था निर्माण:
गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण के अनुसार, चूंकि इस इमारत का योजना अनुमोदन नहीं हुआ था इसलिए ये इमारत गैरकानूनी तरीके से बनायीं जा रही थी. दिसम्बर 2017 में इसके खिलाफ नोटिस भी जारी किया गया था, जिसके तत्काल प्रभाव से इसका निर्माण रोक दिया गया था. पर उसके 2 ही महीने बाद दोबारा से काम शुरू करवा दिया गया.
एक वरिष्ठ ऑफिसर ने बताया, “12 जुलाई को जी.डी.ए. द्वारा इस इमारत को ध्वस्त करना था परन्तु तर्क व सुरक्षा कारणों से इसे विलंबित कर दिया गया.”
यह पहला मामला नहीं है:
इससे पहले 1 हफ्ते में 2 बार ऐसी घटना घाट चुकी है वो भी दिल्ली NCR में ही.
21 जुलाई 2018 को नोएडा के फेस-3 थाना क्षेत्र के सेक्टर 63 ए में एक निर्मांणाधीन मकान की दीवार गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई थी जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गये थे।
18 जुलाई 2018 को उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिला के ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी में एक बिल्डिंग गिर गई थी, जिसके मलवे से नौ शव निकाले गए थे।