Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

गाजियाबाद इमारत प्रकरण: नोटिस जारी, शुरू हुई कार्यवाही

Ghaziabad: under construction building collapsed Rescue operations continue

Ghaziabad: under construction building collapsed Rescue operations continue

मसूरी थाना क्षेत्र के आकाश नगर में बिल्डिंग गिरने का मामला। 2 लोगो की हुई थी मौत।

अभी तक की कार्यवाही:

4 सुपरवाइजर सस्पेंड हो चुके हैं ,6 जेई ओर 1  ए ई के बारे में एडमिनिस्ट्रेशन को लिख कर भेजा जा चुका है | 2 सुपरवाइजर को शोकॉज नोटिस दिया गया है|
अब तक  टोटल 15 लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई है|
मंडलायुक्त ने कहा की उन चारों जेई  पर भी FIR दर्ज हो जो कि इस बिल्डिंग के निर्माण कार्य के दौरान जीडीए में तैनात रहे हैं।
इस बात से प्राधिकरण के कर्मचारी नाराज़ हो गये और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण पर जम कर हंगामा किया|

क्या था पूरा मामला:

यहाँ बता दे की पूरा मामला क्या था| दरअसल रविवार की शाम को गाज़ियाबाद के आकाश नगर क्षेत्र में एक बिल्डिंग के गिर जाने से 2 लोगों की मौत हो गयी जिसमें से एक 8 साल का छोटा बच्चा था. और काफी लोग घायल भी हुए जिसमें से 3 गंभीर थे. गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण के एक इंजिनियर ने कई लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी.

अवैध तरीके से हो रहा था निर्माण:

गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण के अनुसार, चूंकि इस इमारत का योजना अनुमोदन नहीं हुआ था इसलिए ये इमारत गैरकानूनी तरीके से बनायीं जा रही थी. दिसम्बर 2017 में इसके खिलाफ नोटिस भी जारी किया गया था, जिसके तत्काल प्रभाव से इसका निर्माण रोक दिया गया था. पर उसके 2 ही महीने बाद दोबारा से काम शुरू करवा दिया गया.

एक वरिष्ठ ऑफिसर ने बताया, “12 जुलाई को जी.डी.ए. द्वारा इस इमारत को ध्वस्त करना था परन्तु तर्क व सुरक्षा कारणों से इसे विलंबित कर दिया गया.”

यह पहला मामला नहीं है:

इससे पहले 1 हफ्ते में 2 बार ऐसी घटना घाट चुकी है वो भी दिल्ली NCR में ही.

21 जुलाई 2018 को नोएडा के फेस-3 थाना क्षेत्र के सेक्टर 63 ए में एक निर्मांणाधीन मकान की दीवार गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई थी जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गये थे।
18 जुलाई 2018 को उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिला के ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी में एक बिल्डिंग गिर गई थी, जिसके मलवे से नौ शव निकाले गए थे।

Related posts

वीडियो: टिकट चेकिंग के नाम पर वसूली, ना देने पर टीटीई ने गर्भवती महिला को पीटा!

Sudhir Kumar
8 years ago

देश और प्रदेश दोनों सरकार नाकाम साबित हो रही है- अजीज कुरैशी

Yogita
6 years ago

देखें तस्वीरें: बसपा सुप्रीमो मायावती की लखनऊ रैली!

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version