उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक खबर आ रही है जिसके तहत यहाँ पर हिंदू युवा वाहिनी के छह सदस्यों पर हत्या का आरोप लगाया गया है. बता दें कि इन सदस्यों पर एक मुसलमान व्यक्ति को मौत के घाट उतार देने का आरोप है. ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने एक संदेह के चलते इस कृत्य को अंजाम दिया है जिसके बाद इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है.

हिंदू लड़की को भगाने का था आरोप :

  • प्रदेश के बुलंदशहर से एक घटना के घटित होने की खबर आ रही है.
  • इस घटना के अनुसार एक 59 वर्षीया व्यक्ति जिसका नाम गुलाम मोहम्मद बताया जा रहा है को मौत के घाट उतार दिया गया है.
  • दरअसल इस व्यक्ति पर एक हिंदू लड़की को भगाने का आरोप है जिसके चलते वह कई दिनों से अपने घर से गायब था.
  • जिसके बाद इस व्यक्ति की हत्या कर दी गयी है और परिवार वालों की माने तो इस हत्या के पीछे हिंदू वाहिनी के लोग हैं.
  • गौरतलब है कि शुरुआती जांच के बाद पुलिस द्वारा हिंदू वाहिनी के छह सदस्यों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गयी है.
  • SP मान सिंह चौहान की माने तो इस मामले की पूरी तरह से पड़ताल की जा रही है.
  • साथ ही उन्होंने बताया है कि भगाई जाने वाली हिंदू लड़की बीजेपी के एक कार्यकर्ता की बेटी है.
  • आपको बता दें कि हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने HYV के सदस्यों को भगवा रंग को गलत तरह से इस्लेमाल ना करने की चेतावनी दी थी.
  • जिसके बाद भी इस तरह के मामले सामने आने पर साफ़ हो जाता है कि प्रदेश में न्याय व्यवस्था कितनी लचर है.

 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें