नोटों की गड्डियां देखकर CBI अधिकारी भी हैरान रह गए
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार तड़के ही सीबीआई की टीम डीएम आवास पर पहुंच गई थी। कुछ देर बाहर रहने के बाद सुबह करीब सात बजे टीम ने डीएम आवास के अंदर गई। उसके बाद डीएम से पूछताछ की गई। बताया जा रहा है कि डीएम अभय सिंह की पूर्व में फतेहपुर जिले में तैनाती थी। उस दौरान खनन को लेकर बरती गई अनियमितता का मामला सामने आने पर सीबीआई की ओर से यह कार्रवाई की गई है। इस दौरान टीम ने मौके से विभिन्न दस्तावेज समेत लाखों रुपये की नकदी बरामद की है। रुपये गिनने वाली मशीन से रुपयों की गिनती की गई। बताया जा रहा है कि डीएम आवास से टीम को करीब 47 लाख रुपये की नकदी मिली है।
कब क्या हुआ
– सुबह 7 बजे सीबीआई टीम आवास में दाखिल हुई
– सुबह करीब 11 बजे टीम के दो सदस्य गाड़ी लेकर निकले
– सुबह साढ़े 11 बजे नोट गिनने की मशीन आवास पर पहुंची
– दोपहर ढाई बजे सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी भी आवास पर पहुंचे
– दोपहर पौने तीन बजे एडीएम प्रशासन और एसपी सिटी आवास में दाखिल हुए
– दोपहर तीन बजे टीम आवास से दस्तावेज और नकदी लेकर हुई रवाना
– साढ़े तीन बजे सभी अधिकारी डीएम आवास से बाहर निकले
अधिकारियों ने साधी चुप्पी
सीबीआई की टीम सुबह-सुबह डीएम के आवास और कार्यालय पर पहुंची। यहां पर सभी लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई। गेट पर फोर्स तैनात कर दी गई। टीम ने लगभग दो घंटे तक आईएएस अभय सिंह के साथ उनके आवास पर बंद करके पूछताछ की। इस दौरान उनके घर की तलाशी की गई। तलाशी के दौरान 47 लाख रुपये कैश बरामद किए गए।
‘सीबीआई को मिलीं नोटों की गड्डियां’
सूत्रों ने बताया कि तलाशी के दौरान आईएएस के घर से सीबीआई को नोटों की कई गड्डियां मिलीं। इन गड्डियों को गिनवाने के लिए बाद में मशीन मंगवाई गई। लोगों को नोट गिनने वाली मशीन का पता तब चला जब छापेमारी के दौरान एक गाड़ी डीएम के आवास से बाहर गई और कुछ देर बाद वापस लौटी। वापस लौटने के दौरान गाड़ी में लोगों ने नोट गिनने की मशीन देखी। इस बात से अंदाजा लगाया जा रहा है कि आईएएस के घर से काफी नगदी बरामद हुई है।
मनमाने ढंग से खनन पट्टे करने का आरोप
अभय सिंह समाजवादी पार्टी की अखिलेश यादव सरकार में फतेहपुर के डीएम थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने सारे नियमों को ताक पर रखकर मनमाने ढंग से खनन पट्टे किए। हाई कोर्ट की रोक के बावजूद लोगों को अवैध खन की रेवड़ी बांटी गई। वह मूल रूप से प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं। उन्हें लगभग पांच महीने पहले ही बुलंदशहर का डीएम बनाया गया था।
पहले भी अभय सिंह बहुत विवाद में रहे है। बहराइच में डीएम अभय सिंह पर 4 होमगार्डों की पिटाई का आरोप है। DM के भय से पिटाई के 72 घंटे बाद भी पीड़ित होमगार्डों का मेडिकल नहीं हुआ था । पीड़ित होमगार्ड्स ने कहा हथा कि अभय सिंह ने कानून का मजाक बना दिया है। उन्होंने होमगार्डों के साथ एक गुंडे की तरह बर्ताव किया है।
होमगार्ड्स के मुताबिक उन्हें मैदान में दौड़ाकर डीएम ने पिटाई की थी। उन्होंने बेंत से जमकर पीटा था।
बता दें कि अभय सिंह की पत्नी डीएम किंजल सिंह भी काफी चर्चा में रह चुकी हैं।