बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में डीएम आईएएस अभय सिंह के घर पर सीबीआई ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी उनके ऊपर लगे खनन घोटाले को लेकर की गई है। पिछली सरकार में अभय सिंह फतेहपुर के डीएम थे, इस दौरान उन पर अवैध रूप से खनन करवाने का आरोप लगा था। इस मामले की सीबीआई जांच कर रही है। सूत्रों की मानें तो छापेमारी के दौरान सीबीआई को उनके आवास पर इतने नोट मिले कि उनकी गिनती के लिए सीबीआई ने मशीन मंगवाई।

नोटों की गड्डियां देखकर CBI अधिकारी भी हैरान रह गए

सीबीआई की टीम सुबह-सुबह डीएम के आवास और कार्यालय पर पहुंची। यहां पर सभी लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई। गेट पर फोर्स तैनात कर दी गई। टीम ने लगभग दो घंटे तक आईएएस अभय सिंह के साथ उनके आवास पर बंद करके पूछताछ की। इस दौरान उनके घर की तलाशी की गई।  सूत्रों ने बताया कि तलाशी के दौरान आईएएस के घर से सीबीआई को नोटों की कई गड्डियां मिलीं। इन गड्डियों को गिनवाने के लिए बाद में मशीन मंगवाई गई। लोगों को नोट गिनने वाली मशीन का पता तब चला जब छापेमारी के दौरान एक गाड़ी डीएम के आवास से बाहर गई और कुछ देर बाद वापस लौटी। वापस लौटने के दौरान गाड़ी में लोगों ने नोट गिनने की मशीन देखी। इस बात से अंदाजा लगाया जा रहा है कि आईएएस के घर से काफी नगदी बरामद हुई है।
अभय सिंह समाजवादी पार्टी की अखिलेश यादव सरकार में फतेहपुर के डीएम थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने सारे नियमों को ताक पर रखकर मनमाने ढंग से खनन पट्टे किए। हाई कोर्ट की रोक के बावजूद लोगों को अवैध खन की रेवड़ी बांटी गई। वह मूल रूप से प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं। उन्हें लगभग पांच महीने पहले ही बुलंदशहर का डीएम बनाया गया था।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार तड़के ही सीबीआई की टीम डीएम आवास पर पहुंच गई थी। कुछ देर बाहर रहने के बाद सुबह करीब सात बजे टीम ने डीएम आवास के अंदर गई। उसके बाद डीएम से पूछताछ की गई। बताया जा रहा है कि डीएम अभय सिंह की पूर्व में फतेहपुर जिले में तैनाती थी। उस दौरान खनन को लेकर बरती गई अनियमितता का मामला सामने आने पर सीबीआई की ओर से यह कार्रवाई की गई है। इस दौरान टीम ने मौके से विभिन्न दस्तावेज समेत लाखों रुपये की नकदी बरामद की है। रुपये गिनने वाली मशीन से रुपयों की गिनती की गई। बताया जा रहा है कि डीएम आवास से टीम को करीब 47 लाख रुपये की नकदी मिली है।

कब क्या हुआ 
– सुबह 7 बजे सीबीआई टीम आवास में दाखिल हुई
– सुबह करीब 11 बजे टीम के दो सदस्य गाड़ी लेकर निकले
– सुबह साढ़े 11 बजे नोट गिनने की मशीन आवास पर पहुंची
– दोपहर ढाई बजे सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी भी आवास पर पहुंचे
– दोपहर पौने तीन बजे एडीएम प्रशासन और एसपी सिटी आवास में दाखिल हुए
– दोपहर तीन बजे टीम आवास से दस्तावेज और नकदी लेकर हुई रवाना
– साढ़े तीन बजे सभी अधिकारी डीएम आवास से बाहर निकले

अधिकारियों ने साधी चुप्पी

सीबीआई टीम से लेकर जिले के विभिन्न प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मीडिया के सामने बोलने से हिचकिचाते नजर आए। सीबीआई टीम के एक अफसर ने नोट गिनने की मशीन लाने के दौरान केवल कहा था कि नकदी की काउंटिंग के लिए मशीन लाई गई है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डीएम अभय सिंह को हटाते हुए उन्हें वेटिंग में डाल दिया। यही नहीं, सीडीओ देवीशरण उपाध्याय को भी उनके पद से हटाकर वेटिंग में रखा गया है। उधर, कौशल विकास मिशन के निदेशक विवेक को भी हटाकर वेटिंग में रख दिया गया है। अभय सिंह की जगह पर आनन-फानन में रवींद्र कुमार को बुलंदशहर का डीएम नियुक्त किया गया है। रविंद्र कुमार अब तक राज्य पोषण मिशन में बतौर निदेशक कार्यरत थे।
‘आवास बंद करके की गई आईएएस से पूछताछ’
सीबीआई की टीम सुबह-सुबह डीएम के आवास और कार्यालय पर पहुंची। यहां पर सभी लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई। गेट पर फोर्स तैनात कर दी गई। टीम ने लगभग दो घंटे तक आईएएस अभय सिंह के साथ उनके आवास पर बंद करके पूछताछ की। इस दौरान उनके घर की तलाशी की गई। तलाशी के दौरान 47 लाख रुपये कैश बरामद किए गए।

 

‘सीबीआई को मिलीं नोटों की गड्डियां’
सूत्रों ने बताया कि तलाशी के दौरान आईएएस के घर से सीबीआई को नोटों की कई गड्डियां मिलीं। इन गड्डियों को गिनवाने के लिए बाद में मशीन मंगवाई गई। लोगों को नोट गिनने वाली मशीन का पता तब चला जब छापेमारी के दौरान एक गाड़ी डीएम के आवास से बाहर गई और कुछ देर बाद वापस लौटी। वापस लौटने के दौरान गाड़ी में लोगों ने नोट गिनने की मशीन देखी। इस बात से अंदाजा लगाया जा रहा है कि आईएएस के घर से काफी नगदी बरामद हुई है।

मनमाने ढंग से खनन पट्टे करने का आरोप
अभय सिंह समाजवादी पार्टी की अखिलेश यादव सरकार में फतेहपुर के डीएम थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने सारे नियमों को ताक पर रखकर मनमाने ढंग से खनन पट्टे किए। हाई कोर्ट की रोक के बावजूद लोगों को अवैध खन की रेवड़ी बांटी गई। वह मूल रूप से प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं। उन्हें लगभग पांच महीने पहले ही बुलंदशहर का डीएम बनाया गया था।

पहले भी अभय सिंह बहुत विवाद में रहे है। बहराइच में डीएम अभय सिंह पर 4 होमगार्डों की पिटाई का आरोप है। DM के भय से पिटाई के 72 घंटे बाद भी पीड़ित होमगार्डों का मेडिकल नहीं हुआ था । पीड़ित होमगार्ड्स ने कहा हथा कि अभय सिंह ने कानून का मजाक बना दिया है। उन्होंने होमगार्डों के साथ एक गुंडे की तरह बर्ताव किया है।

abhay singh dm kinjal singh

होमगार्ड्स के मुताबिक उन्हें मैदान में दौड़ाकर डीएम ने पिटाई की थी। उन्होंने बेंत से जमकर पीटा था।

kinjal singh abhay singh
kinjal singh abhay singh

बता दें कि अभय सिंह की पत्नी डीएम किंजल सिंह भी काफी चर्चा में रह चुकी हैं।

हिटलर DM ने नही होने दिया पीड़ित होमगार्डों का मेडिकल !

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें