बुलंदशहर-अराजक तत्वों द्वारा अवैध/जहरीली शराब को आसपास के क्षेत्रों में फेंकने की सूचना पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा
बुलंदशहर-
अलीगढ़ में जहरीली/अवैध शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई हैं। जिसके चलते अराजक तत्वों द्वारा अवैध/जहरीली शराब को आसपास के क्षेत्रों में फेंकने की सूचना मिल रही हैं।
जनपद बुलंदशहर के तीन थाना रामघाट, छतारी, अरनियां, क्षेत्रों का काफी बड़ा हिस्सा अलीगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र के पास है जिसके चलते थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
यह भी उल्लेखनीय है कि इस कार्य के लिए आमजन का सहयोग भी आवश्यक है यदि कोई आम जनता का व्यक्ति इस प्रकार की अवैध/जहरीली शराब की सूचना पुलिस को देता है तो बरामदगी मात्रा के आधार पर उस व्यक्ति को ₹5000-से ₹20000 तक का नगद पुरस्कार से एसएसपी बुलंदशहर के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा तथा जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
Report – Pawan