बुलंदशहर जेल को आईएसओ सर्टिफिकेट मिला
बुलंदशहर जेल को मिला आईएसओ सर्टिफिकेट ,बुलंदशहर जेल में स्वच्छता और कैदियों को मिलने वाली और रोजमर्रा जरूरतों की उच्च गुणवत्ता के चलते मिला आईएसओ सर्टिफिकेट।
बुलंदशहर जेल में कैदियों के अनुशासन, प्रशासनिक व्यवस्था, बंदियों के सकुशल सुरक्षित रखरखाव और मानव अधिकार के साथ-साथ जेल में कैदियों को कौशल विकास के तहत सिलाई कढ़ाई बुनाई जैसी सुविधा मिलती है, साथ ही जेल में कैदी खुद ऑर्गेनिक फार्मिंग करते हैं।
प्रिजनर्स वेलफेयर के तहत कैदियों के लिए जेल में जेल रेडियो के साथ-साथ परिजनों से बात करने के लिए टेलीफोन की भी व्यवस्था है, साथ ही समय-समय पर जेल में कैदियों की मानसिक दशा को ठीक रखने के लिए सामाजिक संस्थाओं के द्वारा कैदियों के वेलफेयर में आयोजन और समारोह कराए जाते हैं।
जेल में कैदियों के लिए विशेष रुप से रोटी बनाने वाली मशीन लगाई गई है जो कि 1 घंटे में ₹4000 बनाती है, साथ ही जेल में कैदियों के लिए उच्च स्तरीय स्वास्थ्य व्यवस्था के साथ-साथ बेहतरीन गार्डन की व्यवस्था भी है।
बुलंदशहर जेल उत्तर प्रदेश की तीसरी जेल है जिसे आईएसओ सर्टिफिकेट के द्वारा प्रमाणित किया गया है इससे पहले उरई और एटा जेल को भी आईएसओ सर्टिफिकेट से प्रमाणित किया जा चुका है।