बुलंदशहर के खुर्जा सिटी थाने में मानवता की धज्जियां उड़ाती हुई पुलिस की हरकत का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में थाना परिसर में एक युवक को जानवरों की तरह पीटा जा रहा है। जिस समय इस युवक को यहाँ थाना परिसर में पुलिस के बड़े अधिकारियों के सामने एक युवक की चमड़े के पट्टे से बेरहमी से पिटाई की गयी।
- युवक को दीवार की तरह मुँह करके खड़ा किया गया।
- और फिर तीन पुलिसवालों ने उसके दोनो हाथ पकड़ कर उसे दिवार से सटा दिया ताकि पिटाई होने पर वह हिल न सके।
- इसके बाद खासतौर से पिटाई के लिए थाने में मौजूद पहने वाले पट्टे से उस युवक की पिटाई की गयी।
- यह पट्टा आटा चक्की के पाटों को चलाने के लिए इंजन के साथ लगाकर इस्तैमाल किया जाता है।
- पुलिस थाने में इस पट्टे के एक टुकड़े में लकड़ी का हत्था लगाकर इसे बदमाशों की पिटाई के लिए रखा जाता है।
- पुलिस थाने में जब इस युवक की पिटाई हो रही थी तो उसके सामने सीओ खुर्जा आरएस सिंह थानेदार राकेश शर्मा और एसएसआई राजवीर चौहान भी मौजूद थे।
- पिटाई के दौरान तीन पुलिस वाले हाथ बांधे पास में ही सांस रोककर ऐसे खड़े रहे जैसे उन्हें पिटाई लगाने की ट्रेनिंग दी जा रही हो।
- फिलहाल, यह युवक कौन था यह तो पता नही चल सका है।
- खुर्जा पुलिस की अभिरक्षा में बीते महीने बुजुर्ग को थर्ड डिग्री देने के बाद हुई मौत रहस्य बनकर रह गयी थी।
- लेकिन इन तस्वीरों से यह जाहिर होता है कि खुर्जा पुलिस मानवाधिकारों की अब किस तरह धज्जियां उड़ाने में जुटी है।
- हैरत की बात यह है कि इलाके के सीओ और थाने के थानेदार समेत सभी अधिकारी इस अमानवीय कृत्य को इस वीडियो में समर्थन करते नजर आ रहे है।
- तब यह सवाल खड़ा होता है कि आखिर कौन है मानवाधिकारों की रक्षा करने वाला। मानवाधिकारों के थाने में लगे बोर्ड और स्लोगन क्या पुलिस के लिए मजाक है।
- देखना यह है कि इस वीडियो के सामने आने के बाद प्रदेश पुलिस के मुखिया अपने अधिकारियों पर आखिर क्या कार्रवाई करते हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें