यूपी के बुलंदशहर में पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान रंग लाया है, इतना ही नहीं पुलिस के इस ऑपरेशन मुस्कान की वजह से, घर से लापता हुए, 6 साल का राहुल, और 8 साल की सीमा 24 घण्टे के अंतर्गत ही अपनी माता पिता को मिल गए, बाप को जैसे ही जानकारी हुई कि घर से बिछड़े उसके मासूम बच्चों को पुलिस ने बरामद कर लिया है, तो स्नेह रखने वाले पिता की आंखे खुशी से नम हो गईं।
- बुलंदशहर की गुलावठी पुलिस की गोद में खेल रही 8 साल की सीमा और 6 साल का राहुल सिकन्द्राबाद कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर गाँव के रहने वाले हरि सिंह के बच्चे हैं
- हरि सिंह एक प्राइवेट कंपनी में मजदूर है
- हरि के बच्चे उस वक्त अचानक गायब हो गए जब दोनों भाई बहन घर आगे खेल रहे थे
- दिनभर की तलाश के बाद भी दोनों बच्चों का कुछ पता नहीं चल सका,
- बच्चों की गुमशुदगी के बाद ना सिर्फ इनकी मां बल्कि परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था
- परिजन हर तरफ बच्चों की तलाश कर रहे थे लेकिन परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी।
ऑपरेशन मुस्कान
- वहीं मीडिया टीम को जब बच्चों की गुमशुदगी की जानकारी हुई तो टीम ने दोनों बच्चों की गुमशुदगी की जानकारी सिकन्द्राबाद क्षेत्रीय अधिकारी विक्रम सिंह को दी।
- जिसके बाद पुलिस ने पूरी तरह अलर्ट होकर दोनों बच्चों की क्षेत्र में तलाश शुरू कर दी।
- कुछ ही घण्टों में पुलिस को जानकारी मिली कि गुलावठी थाना क्षेत्र के औरंगाबाद गाँव के पास दो मासूम बच्चे रो रहे हैं।
- पुलिस बिना समय बिताए सूचना को गंभीरता से लेते हुए सूचना में बताए गए स्थान पर पहुंची।
- जिसके बाद गुलावठी पुलिस दोनों बच्चों को साथ ले आई।
- वहीं दो बच्चों बरामद होने की ख़बर जैसे ही मीडिया टीम को लगी तो इसकी जानकारी उस व्यक्ति को दी जो अपने बच्चों की तलाश तो कर रहा था।
- लेकिन उसकी शिकायत लेकर पुलिस के पास नहीं आ रहा था।
- सूचना के बाद युवक कोतवाली आया तो पहचान करने पर पता चला कि ये दोनों बच्चे सीमा, और राहुल ही हैं जोकि मंगलवार सुबह घर से लापता हो गए थे।
- बुलंदशहर की गुलावठी पुलिस ने दोनों मासूमों को उनके पिता हरि सिंह को सौंप दिया है
- बच्चे मिलने के बाद हरि सिंह ने पुलिस और मीडिया टीम का भी दिल से शुक्रिया अदा किया.
- पुलिस अब तक भी ये नहीं समझ पाई है कि आखिर ये बच्चे सिकन्द्राबाद से 18 किलोमीटर दूर, गुलावठी कैसे पहुंचे।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”ये भी पढ़ें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें