योगी सरकार की ओर से बीती 15 जुलाई से पॉलीथिन को पूरी तरह बैन करने का फरमान जारी हुआ था, जिसके बाद पॉलीथिन बैन को लेकर प्रशासन भी काफी सख्त नज़र आया था. सामाजिक संगठन और प्रशानिक अधिकारियों ने पॉलीथिन से होने वाले दूषित पर्यवरण से होने वाले नुकसान से लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकालकर कई अभियान चलाए थे.
साप्ताहिक बाजार में पॉलिथीन ऑन:
बुलंदशहर के नुमाईश मैदान में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में धड़ल्ले से ना सिर्फ पॉलीथिन चलन में है बल्कि बाजार में दुकान लगाने वाला हर एक छोटा-बड़ा दुकानदार ग्राहक को पॉलीथिन में ही छोटे से छोटा सामान रखकर दे रहा था।
दुकान तक पहुँचता है पॉलिथीन:
ग्राहकों को थैले की आदत नहीं:
तहसीलदार ने किया पॉलिथीन बैन का दावा:
पॉलीथिन प्रकरण में बुलंदशहर सदर तहसीलदार दावा कर रहे हैं कि पॉलीथिन को पूरी तरह बैन करने के लिए ना सिर्फ जागरूकता रैली निकाली जा रही हैं बल्कि पॉलीथिन पाए जाने पर जुर्माने की, कार्यवाही भी की जा रही है।
बुलंदशहर प्रशासन पॉलीथिन को पूरी तरह बैन कर देने का भले ही दावा करता रहे लेकिन इस बाजार की तस्वीरें देखकर ये साफ अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि पॉलीथिन कारोबारियों को ना तो प्रशासन की रैलियों से कोई फर्क पड़ता है, और ना ही इन लोगों को प्रशासन की कार्यवाही का ही कोई डर है.