पानीगांव खादर में फिर गरजा बुलडोजर
मथुरा-
नगर निगम प्रशासन द्वारा सरकारी भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी है। इसी श्रंखला में नगर आयुक्त अनुनय झा के निर्देश पर बुधवार को पानीगांव खादर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जहां पशुचर भूमि पर कुछ लोगों द्वारा बाउंड्रीवाल का निर्माण कर अवैध कब्जा कर रखा था। एसडीएम व एआरओ मांट प्रीति जैन एवं सहायक नगर आयुक्त लवकुश गुप्ता के नेतृत्च में चलाए गए अभियान की भनक लगते ही मौके पर कब्जाधारियों की भीड़ जुटने लगी और उन्होंने विरोध भी जताया। लेकिन नगर निगम की टीम द्वारा पुलिसबल की उपस्थिति में अवैध निर्माण को बुलडोजर की मदद से लगभग 30 बाउंड्रीवॉल को ध्वस्त कर दिया गया।
Report – Jay