सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा चला बुल्डोजर

-पालिका के ईओ ने कराई कब्जा मुक्त सरकारी भूमि
-काफी समय से कब्जा कर रखी गयी थी सरकारी सम्पति
-बिलग्राम के मोहल्ला मलकंठ में चला योगी सरकार का बुलडोजर
-इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी रहा तैनात
-भूमाफियाओं को अन्य कब्जे हटाने का 3 दिन का दिया गया समय
-कब्जा न हटाने की पर कब्जा मुक्त कराने का जो भी व्यय आएगा पालिका उन्ही से वसूलेगी

हरदोई के बिलग्राम कस्बे में नपाप की सरकारी जमीन पर किये गए अवैध कब्जे पर बुल्डोजर चल गया और सरकारी जमीन खाली कराई गई।कुछ अन्य जमीनों पर कब्जे करने वालों को 3 दिन का समय देकर खाली करने के निर्देश दिए गए है।साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर अवैध कब्जे खाली न किये गए तो कब्जा प्रशासन हटवाएगा और उसका खर्च भी अवैध कब्जेदारों से वसूला जाएगा।

उत्तर प्रदेश शासन के दिशा निर्देश पर हरदोई के जिलाधिकारी अविनाश कुमार के आदेश के बाद नपाप बिलग्राम के ईओ श्रीचंद ने कोतवाली बिलग्राम पुलिस बल के साथ नगर के मोहल्ला मलकंठ स्थिति पालिका की सरकारी भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा जमाए शमशुद्दीन नईमुद्दीन व नसरुद्दीन एवं जिआउद्दीन जिन्होंने कई दशकों से पालिका की भूमि पर कब्जा किया था और जमा बैठे थे।इसी जमीन के कुछ हिस्सों पर बाकायदा अर्धनिर्मित व कुछ पर कच्चा कमरा बना लिया था उसको खाली कराया गया।बताया जाता है कि पालिका द्वारा कई बार नोटिस जारी करने के बाद उक्त लोगों ने न्यायालय की शरण ली थी लेकिन न्यायालय में दिए गए तर्कों व साक्ष्यों के आधार पर उक्त भूमि पालिका प्रशासन की निकली जिसके बाद सरकार के दिशा निर्देश पर जिलाधिकारी हरदोई के आदेश पर चलाए जा रहे एंटी भू माफिया के तहत यह कार्यवाई की गई।

Report – Manoj

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें