यात्री हर 22 मिनट में दिल्ली और वाराणसी के बीच बुलेट ट्रेन में सवार हो सकेंगे!
बुलेट ट्रेन को दिल्ली-वाराणसी हाई स्पीड रेल कॉरिडोर (DVHSR) पर शुरू करने की योजना है। रेल मंत्रालय ने हाल ही में राज्यसभा में इसकी घोषणा की। डीवीएचएसआर समेत सात कॉरिडोर की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के लिए सर्वे किया जाएगा।
अधिकारियों के अनुसार, 813 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर में 13 स्टेशन होंगे, जिनमें से एक दिल्ली में भूमिगत और 12 उत्तर प्रदेश में एलिवेटेड होंगे। ट्रेन 330 किमी/घंटा की गति से क्रूज करेगी और दिल्ली से वाराणसी पहुंचने में 3 घंटे 33 मिनट का समय लेगी। अंडरग्राउंड स्टेशन के लिए 15 किमी लंबी सुरंग बनाने की योजना है।
अधिकारी ने कहा, “प्रति दिन कुल 43 ट्रेनें हर 22 मिनट में अवध क्रॉसिंग स्टेशन पहुंचेंगी”। प्रस्तावित योजना के मुताबिक वाराणसी से हर 47 मिनट में रोजाना 18 ट्रेनें चलेंगी।
ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से अपनी यात्रा शुरू करेगी, और नोएडा सेक्टर 146 मेट्रो स्टेशन, (आने वाले) जेवर एयरपोर्ट, मथुरा, आगरा, इटावा, कन्नौज, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, प्रयागराज, भदोही पर रुकेगी और वाराणसी के मंडुआडीह पर समाप्त होगी। .
अधिकारियों ने कहा कि लखनऊ और अयोध्या को जोड़ने के लिए DVHSR का एक और खंड प्रस्तावित किया गया है। हालांकि सब कुछ लागत व्यवहार्यता पर निर्भर करता है। दिल्ली-वाराणसी मार्ग के अलावा, वाराणसी-हावड़ा, दिल्ली-अमृतसर, दिल्ली-अहमदाबाद, मुंबई-हैदराबाद, मुंबई-नागपुर और चेन्नई-मैसूर के लिए बेंगलुरु मार्गों के माध्यम से भी सर्वेक्षण किया जाएगा।