जिस तरह नगर निकाय के मतदान के दौरान छिटपुट हिंसा देखने को मिली थी, उसी तरह मतगणना के दौरान भी कई जिलों में छिटपुट हिंसा देखने को मिली है। यूपी के देवरिया जिले में कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने बंपर लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज के दौरान जब कार्यकर्ता घायलहोकर गिर गए तो पुलिस ने उन्हें गिराकर लाठियों से मारा। किसी तरह कार्यकर्ताओं ने कूद को कुर्सियों से ढका लेकिन इस दौरान लाठियों के आक्रमण से कुर्सियां भी टूट गईं। काफी देर तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया।
इसलिए पुलिस ने किया लाठीचार्ज
- जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के लिए प्रदेश के 75 जिलों में मतगणना सुबह से हो रही थी।
- इन जिलों के 334 केंद्रों पर मतगणना की जा रही थी।
- इस चुनाव में 79, 113 प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा खुला।
- हर जगह कोई ना कोई पार्टी एक दूसरे को टक्कर दे रही थी तो कोई किसी पार्टी से आगे रही।
- जहां प्रत्याशियों की जीत हुई वहां तो जश्न मना, जहां हार हुई वहां हंगामा और विरोध भी हुआ।
- देवरिया जिले के जीआईसी इंटर कॉलेज में मतगणना स्थल पर कुछ भाजपा के कार्यकर्ता गेट नंबर पर पानी पीकर लौट रहे थे।
- इन कार्यकर्ताओं पुलिस ने रोका तो इनकी पुलिस से नोकझोंक होने लगी।
- जब भाजपा के मतगणना एजेंट को पुलिस ने रोका तो विवाद होने लगा।
- इसके बाद पुलिस ने एजेंट को लाठियों से गिरा-गिराकर पीटा।
- पीड़ित जान बचाने के लिए जब मीडिया गैलरी में भागा तो पुलिस ने गुंडागर्दी की हद पार करते हुए दौड़ाते हुए मीडिया गैलरी में भी एजेंट को लाठियों से बर्बरता पूर्वक पीटा।
- इस घटना में एक पत्रकार का सिर फटने से पत्रकारो में आक्रोश फ़ैल गया।
- पत्रकारों ने कोतवाल को सस्पेंड करने की मांग की है।
- गुस्साए पत्रकारों से सदर कोतवाल से झड़प भी हुई।
- बताया जा रहा है कि लाठीचार्ज में कई लोग घायल हो गए हैं।