प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं, जिस दौरान पीएम मोदी प्रदेश के बुंदेलखंड और काशी जायेंगे।
महोबा में सिंचाई परियोजनाओं का करेंगे शुभारम्भ:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में जायेंगे।
- पीएम मोदी बुंदेलखंड के दौरे के दौरान महोबा जिला जायेंगे।
- इस दौरान प्रधानमंत्री महोबा को कई सिंचाई परियोजनाओं का तोहफा देंगे।
- वहीँ पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर बुंदेलखंड के लोगों में भी जबरदस्त उत्साह है।
- गौरतलब है कि, महोबा समेत पूरा बुंदेलखंड हर साल सूखे की मार झेलता है।
- जिसके चलते सिंचाई परियोजनाओं से इस क्षेत्र की कई प्रतिशत समस्याओं में सुधार लाया जा सकता है।
पीएम मोदी करेंगे रैली का संबोधन:
- 24 अक्टूबर को बुन्देलखण्ड के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महोबा जायेंगे।
- जहाँ पीएम मोदी महोबा को सिंचाई परियोजनाओं की सौगात देंगे।
- इसके अलावा पीएम मोदी महोबा में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
यूपी भाजपा के पदाधिकारियों ने लिया रैलीस्थल का जायजा:
- पीएम मोदी 24 अक्टूबर को महोबा जिले में आ रहे हैं।
- जिसके चलते भाजपा रैली सम्बंधित तैयारियों का इन्तजाम कर रही है।
- शुक्रवार को पार्टी के यूपी प्रभारी ओम माथुर रैलीस्थल का जायजा लेने महोबा पहुंचे थे।
- उनके साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महोबा में कार्यक्रम करने के बाद उसी दिन अपने संसदीय क्षेत्र काशी के लिए निकल जायेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें