पानी की कमी बुंदेलखण्ड में कानून व्यवस्था बिगड़ने का प्रमुख कारण हो सकता है। झाँसी पुलिस ने एक रिपोर्ट के मुताबिक झाँसी जनपद में छप्पन गाँव ऐसे हैं जहाँ पीने के पानी की विकट समस्या है। पुलिस ने जिला प्रशासन को रिपोर्ट सौंपते हुए बताया है कि इन गॉंव में पीने के पानी की समस्या के कारण मारपीट, झगड़ा और हिंसा होने की सम्भावना है।
बुंदेलखंड में पीने के पानी के लिए मारपीट, झगड़ा लड़ाई और गोली-बारी तक की घटनाएं होती रहीं हैं। ऐसे में झाँसी पुलिस की यह ताजा रिपोर्ट प्रदेश सरकार की चिंता बढ़ाने वाली है। साथ ही यह रिपोर्ट जल संस्थान और जल निगम की उदासीनता को भी उजागर कर रही है।
पानी के लिए हिंसा होने की सम्भावना को लेकर पुलिस ने तैयार रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजी है। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक जल संकट का सामना कर रहे सर्वाधिक गाँव जनपद के उल्दन थाना क्षेत्र में है। इसके अलावा सकरार थाना क्षेत्र के दस गाँव को भी पुलिस ने संवेदनशील बताया है। शहर के राजगढ़, अंजनी माता मोहल्ला, राजगढ़, श्रीनगर समेत कई स्थानों स्थानों को संवेदनशील बताया गया है। एस पी सिटी गरिमा सिंह ने बताया कि यह रिपोर्ट एस एस पी के माध्यम से ए डी एम प्रशासन को सौंप दी गई है जिससे इस मामले में कार्रवाई की जा सके।