उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में नगर कोतवाली क्षेत्र के भगत सिंह रोड पर हुई ज्वेलरी शॉप में बुरखानशीं महिलाओ द्वारा चोरी का खुलासा करते हुए कोतवाली पुलिस ने करीब 500 ग्राम सोने के आभूषणो के साथ 4 महिलाओ सहित 1 युवक को गिरफ्तार किया है।
20 सितंबर को ज्वेलरी की दुकान में की थी लूट:
मुजफ्फरनगर में 20 सितंबर को ज्वैलर्स की दुकान में हुई चोरी की घटना, दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई थी। जिसके आधार पर पुलिस ने चोरी को अंजाम देनी वाले बुर्खा नशी चोरों के गैंग का भांडाफोड़ किया है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की ये पूरा परिवार एक गैंग बना कर ज्वेलरी शॉप पर जाकर रणनीति के तहत बड़ी सफाई से चोरी की घटना को अंजाम देता था।
जिसमें परिवार के सभी सदस्य सक्रिय होकर बड़े ही शातिराना अंदाज में घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो जाते थे।
पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है। वही पांच आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
क्या है मामला:
दरअसल मामला बीती 20 सितम्बर की देर शाम का है, जहाँ नगर कोतवाली क्षेत्र के भगत सिंह रोड पर स्थित जय शिव ज्वैलर्स शॉप पर तीन बुर्खा नशीं महिलाओ ने बड़े ही शातिराना अंदाज़ से लाखों रूपये की सोने की ज्वैलरी पर हाथ साफ कर दिया था.
घटना को अंजाम देकर तीनो बुर्खा नशी महिलायें बड़ी ही आसानी से दुकान से रफू चक्कर हो गई थी।
लेकिन चोरी की ये पूरी वारदात दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई थी।
पुलिस ने CCTV फुटेज की मदद से चार बुर्खानशीं महिलाओ सहित एक ज्वैलर्स अज़ीम को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने पकड़ी गई आरोपी बुर्खानशीं महिलाओ के कब्जे से 500 ग्राम के सोने के आभूषण बरामद किये है।
बुर्खा गैंग मेरठ निवासी:
सभी गिरफ्तार किए गए आरोपी यूपी के जिला मेरठ के निवासी हैं।
जिनको देर रात दबिश के दौरान गिरफ्तार कर मुज़फ्फरनगर लाया गया था ।
पूछताछ में सभी आरोपियों ने मेरठ में भी कई ज्वैलरी शॉप की घटना को कबूला है।
उसी तरीके से इन सभी लोगो ने संयुक्त रूप से मुज़फ्फरनगर की भगत सिंह रोड पर स्थित जय शिव ज्वैलर्स की दुकान से बड़े ही शातिराना अंदाज़ से लाखो रूपये की सोने की ज्वैलरी पर हाथ साफ किया था।
500 ग्राम सोना भी बरामद:
साथ ही बड़ी ही आसानी से दुकान से रफू चक्कर हो गए थे। लेकिन चोरी की ये पूरी वारदात दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद होने के बाद पुलिस ने अपनी जाँच शुरू की और इन सभी को मेरठ से गिरफ्तार कर देर रात मुज़फ्फरनगर लाया गया था।
पुलिस ने चार बुर्खानशीं महिलाओ सहित एक ज्वैलर्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।