मथुरा- जैत थाना क्षेत्र में केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवानों को मतदान केंद्रों पर ले जा रही बस हाइवे पर दुर्घटना का शिकार हो गई ।
हादसे में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई । गनीमत रही इस हादसे में सिर्फ बस चालक को चोट आई,बाकी सभी जवान सुरक्षित थे।
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान से पूर्व केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवानों को मतदान केंद्रों पर ले जा रही बस में जैत भरतिया कट के समीप हाइवे पर पीछे से आते मिट्टी से भरे डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी । इस हादसे में बस की ड्राइवर साइड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई । जबकि बस चालक को मामूली चोट आई, गनीमत रही किसी भी सुरक्षाकर्मी को कोई चोट नहीं पहुंची ।
दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मिट्टी से भरे डंपर को पकड़ लिया और थाने ले गए ।
Report – Jay
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें