Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कानपुर: व्यापारी नेता का इंस्पेक्टर पर अभद्रता का आरोप, जमकर हंगामा

Business leader accused Inspector of insulting him

Business leader accused Inspector of insulting him

उत्तर प्रदेश के कानपुर में थाना चकेरी के अंतर्गत देर रात व्यापारी नेता ज्ञानेश मिश्रा के साथ अभद्रता का मामला सामने आया. आरोप है की व्यापारी नेता ज्ञानेश मिश्रा से इंस्पेक्टर ने अभद्रताकी है. जानकारी मिलते ही आरोप लगाते हुए व्यापारी नेता के समर्थकों ने जमकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की वह हंगामा काटा. इसकी जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे सीओ कैंट अजीत सिंह ने हंगामा काट रहे व्यापारी नेता के समर्थकों को बड़ी जद्दोजहद के बाद शांत कराया.

गृहमंत्री को दिखाने वाले थे काला झंडा:

जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की व्यापारी नेता ज्ञानेश मिश्रा श्याम नगर स्थित हरिहर धाम में केंद्रीय गृहमंत्री को काले झंडे दिखाने की तैयारी कर रहे थे.

लेकिन इसकी जानकारी पुलिस को लग गई और पुलिस ने ज्ञानेश मिश्रा समेत अन्य पदाधिकारियों को हिरासत में लेते हुए नौबस्ता थाने में बैठा लिया.

लेकिन उनके तीन अन्य साथियों को चकेरी पुलिस अपने साथ में पकड़ कर ले गई थी.

इंस्पेक्टर पर अभद्रता का आरोप:

देर रात गृहमंत्री के जाने के बाद ज्ञानेश मिश्रा को नौबस्ता थाने से छोड़ दिया गया, और व्यापारी नेता अपने साथियों के साथ नौबस्ता थाने से छूटने के बाद सीधे चकेरी थाने चले गए.

लेकिन चकेरी थाने में व्यापारी नेता ज्ञानेश मिश्रा व उनके साथियों ने इंस्पेक्टर द्वारा थाने में अभद्रता की जाने की बात कहते हुए पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी वह हंगामा काटा.

व्यापारी नेता ज्ञानेश मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह चकेरी थाने अपने साथियों को लेने पहुंचे थे.

लेकिन थाने में मौजूद इंस्पेक्टर ने उनके और उनके साथियों के साथ अभद्रता की,

और जब इसका विरोध किया गया तो इंस्पेक्टर ने उन्हें व उनके साथियों को हिरासत में ले शांति भंग की कार्रवाई कर दी.

इस पूरे हंगामे की जानकारी मिलने के बाद सीओ कैंट वहां पहुंचे. मौके पर पहुंचे सीओ कैंट अजीत सिंह ने हंगामा काट रहे व्यापारी नेता के समर्थकों को बड़ी जद्दोजहद के बाद शांत कराया.

इनपुट: अवनीश कुमार

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश की स्थानीय खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”date”]

Related posts

फूलपुर लोकसभा उपचुनाव 26 वॉं चक्र, सपा प्रत्यशी नाग्रेन्द्र प्रताप सिंह पटेल को मिले 281445 मत, बीजेपी प्रत्याशी कौशलेंद्र पटेल को 241764 मत, निर्दल प्रत्याशी अतीक़ के मिले 43468 मत, कॉंग्रेस प्रत्याशी मनीष मिश्रा 14254, सपा प्रत्याशी बीजेपी प्रत्याशी से 39681 मतों से आगे, कुल मत 611883.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

आजम खान जायेंगे जेल, जारी हुआ वारंट!

Divyang Dixit
8 years ago

मासूम का अपहरण कर मांगी 5 लाख की फिरौती, हत्या करके शव कमरे में दफनाया

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version