Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

WhatsApp से किडनैपर्स ने मांगी 100 करोड़ की फिरौती!

सूबे में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधियों के बुलंद हौसले के आगे प्रशासन लाचार दिखाई दे रहा है. हत्या, गैंगरेप के बाद भी अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. वहीँ फिरोजाबाद में एक व्यापारी को अगवा करने की ख़बरों ने जिले में कोहराम मचा दिया. लोगों में भय का माहौल है और अपहरणकर्ता अभी पुलिस की पहुँच से दूर.

WhatsApp मैसेज में 100 करोड़ रुपये की मांगी फिरौती:

संजीव का ही मोबाइल किया जा रहा इस्तेमाल:

  • फिरौती के लिए संजीव के मोबाइल का ही इस्तेमाल किया गया है.
  • उद्योगपति का घर जाते वक्त अपहरण कर लिया गया था.
  • मामला फिरोजाबाद के थाना टूंडला का है.
  • परिवार वालों ने बताया कि शाम को वह सागर रत्ना से अपनी गाड़ी से निकले थे.
  • घर और सागर रत्ना की दूरी मात्र दो किलोमीटर है.

 किडनैपर्स लगातार जगह बदल रहे हैं: 

  • 100 करोड़ की फिरौती सुनकर लोग सदमें में है.
  • वहीँ इस मामले में पुलिस को संजीव गुप्ता की लोकेशन चंडीगढ़ मिली है.
  • फोन लोकेशन कल दिल्ली,आज चंडीगढ़ बता रहा है.
  • गुप्ता को लेकर किडनैपर्स लगातार जगह बदल रहे हैं.
  • बताया जा रहा है कि 2 महीने पहले भी व्यापारी का अपहरण हुआ था.

Related posts

राज्यमंत्री के भाई का बड़ा फैसला,MSB इंटरनेशनल स्कूल की 50% फीस माफ करने के लिए प्रधानाचार्य को दिया निर्देश ।

Desk
3 years ago

बसपा सरकार वादों में नहीं काम में विश्वास रखती है- बसपा सुप्रीमो

Divyang Dixit
8 years ago

कैबिनेट मंत्री एस पी बघेल की बढ़ी मुश्किलें, हाईकोर्ट ने नोटिस का जवाब न देने पर जतायी सख्त नाराजगी, कोर्ट ने मंत्री से 23 अप्रैल को स्पष्टीकरण किया तलब, पूछा कोर्ट के आदेश और कानूनी प्रक्रिया का क्यों नहीं किया पालन, कहा सन्तोषजनक जवाब न देने पर कोर्ट करेगा सिफारिश, मंत्रिमण्डल से हटाने और अधिकार सीज करने का सीएम और गवर्नर से कोर्ट करेगा शिकायत, कोर्ट की कैबिनेट मंत्री के रवैये पर भी की टिप्पणी, कहा संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का आचरण ऐसा तो आम आदमी से क्या हो उम्मीद, कोर्ट ने कहा आपने कोर्ट की कार्यवाही को मजाक बनाकर रख दिया, ओबीसी का होते हुए एससी का जाति सर्टिफिकेट लगाकर चुनाव लड़ने का आरोप, टुण्डला विधान सभा सीट पर रनर रहे राकेश बाबू ने दाखिल की है चुनाव याचिका, याचिका में आरोप एस पी बघेल गडरिया जाति हैं, लेकिन धनगर जाति का सर्टिफिकेट लगाकर लड़ा है चुनाव, जस्टिस एम सी त्रिपाठी की एकलपीठ ने दिया आदेश।

Ashutosh Srivastava
6 years ago
Exit mobile version