सूबे में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधियों के बुलंद हौसले के आगे प्रशासन लाचार दिखाई दे रहा है. हत्या, गैंगरेप के बाद भी अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. वहीँ फिरोजाबाद में एक व्यापारी को अगवा करने की ख़बरों ने जिले में कोहराम मचा दिया. लोगों में भय का माहौल है और अपहरणकर्ता अभी पुलिस की पहुँच से दूर.
WhatsApp मैसेज में 100 करोड़ रुपये की मांगी फिरौती:
- उत्तर प्रदेश के जिला फ़िरोज़ाबाद में एक अपहरण का बड़ा मामला सामने आया है.
- जहाँ सागर रत्ना और इंटेरनेशनल स्कूल के मालिक का अपहरण कर लिया गया.
- संजीव गुप्ता अपने रेस्टोरेंट से घर जा रहे थे तभी करीब 6 बजे अपहरण कर लिया गया.
- परिजनों ने गुमसुदगी की रिपोर्ट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
- लेकिन सब संजीव गुप्ता के नंबर से ही सभी को फिरौती की मांग की गई तब परिजन सदमे में आ गए थे.
- उन्हें अंदाजा हो गया कि उनका अपरहण किया गया है.
- सन्देश में कहा गया है कि 100 करोड़ चाहिए नहीं तो संजीव को मार देंगे.
- किडनैप करने वालों ने कहा कि फोन और संजीव उनकी गिरफ्त में है.
- ब्रॉडकास्ट के जरिये सभी को सन्देश भेजा जा रहा है.
संजीव का ही मोबाइल किया जा रहा इस्तेमाल:
- फिरौती के लिए संजीव के मोबाइल का ही इस्तेमाल किया गया है.
- उद्योगपति का घर जाते वक्त अपहरण कर लिया गया था.
- मामला फिरोजाबाद के थाना टूंडला का है.
- परिवार वालों ने बताया कि शाम को वह सागर रत्ना से अपनी गाड़ी से निकले थे.
- घर और सागर रत्ना की दूरी मात्र दो किलोमीटर है.
किडनैपर्स लगातार जगह बदल रहे हैं:
- 100 करोड़ की फिरौती सुनकर लोग सदमें में है.
- वहीँ इस मामले में पुलिस को संजीव गुप्ता की लोकेशन चंडीगढ़ मिली है.
- फोन लोकेशन कल दिल्ली,आज चंडीगढ़ बता रहा है.
- गुप्ता को लेकर किडनैपर्स लगातार जगह बदल रहे हैं.
- बताया जा रहा है कि 2 महीने पहले भी व्यापारी का अपहरण हुआ था.