Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

किडनैपर्स की धमकी: ‘नो चालाकी नो पुलिस’

sanjeev gupta
फिरोजाबाद में एक व्यापारी (sanjeev gupta) को अगवा करने की ख़बरों ने जिले में कोहराम मचा दिया. लोगों में भय का माहौल है और अपहरणकर्ता अभी पुलिस की पहुँच से दूर हैं.

 

व्यापारी संजीव गुप्ता के अपहरणकर्ताओं ने उनकी पत्नी को मैसेज भेजा है. बदमाशों ने व्यापारी की पत्नी WHATSAPP पर मैसेज किया है. ‘नो चालाकी नो पुलिस’ लिखकर सन्देश भेजा है. वहीँ फिरौती की रकम आगरा में मांगी है.

अपहृत संजीव गुप्ता की तलाशी में STF भी जुटी!

अब फिरोजाबाद पुलिस के अलावा  STF भी लगा दी गई है. अलीगढ़ के बभनाना टोल प्लाजा के पास अपहृत संजीव गुप्ता की हुंडई कार बरामद है. जबकि अपहरणकर्ता बार-बार अपना लोकशन भी बदल रहे हैं.

WhatsApp मैसेज में 100 करोड़ रुपये की मांगी फिरौती:

  • उत्तर प्रदेश के जिला फ़िरोज़ाबाद में एक अपहरण का बड़ा मामला सामने आया है.
  • जहाँ सागर रत्ना और इंटेरनेशनल स्कूल के मालिक का अपहरण कर लिया गया.
  • संजीव गुप्ता अपने रेस्टोरेंट से घर जा रहे थे तभी करीब 6 बजे अपहरण कर लिया गया.
  • परिजनों ने गुमसुदगी की रिपोर्ट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
  • लेकिन सब संजीव गुप्ता के नंबर से ही सभी को फिरौती की मांग की गई तब परिजन सदमे में आ गए थे.
  • उन्हें अंदाजा हो गया कि उनका अपरहण किया गया है.
  • सन्देश में कहा गया है कि 100 करोड़ चाहिए नहीं तो संजीव को मार देंगे.
  • किडनैप करने वालों ने कहा कि फोन और संजीव उनकी गिरफ्त में है.
  • ब्रॉडकास्ट के जरिये सभी को सन्देश भेजा जा रहा है.

किडनैपर्स लगातार जगह बदल रहे हैं: 

  • 100 करोड़ की फिरौती सुनकर लोग सदमें में है.
  • वहीँ इस मामले में पुलिस को संजीव गुप्ता (sanjeev gupta) की लोकेशन चंडीगढ़ मिली है.
  • फोन लोकेशन कल दिल्ली,आज चंडीगढ़ बता रहा है.
  • गुप्ता को लेकर किडनैपर्स लगातार जगह बदल रहे हैं.
  • बताया जा रहा है कि 2 महीने पहले भी व्यापारी का अपहरण हुआ था.

Related posts

सपा कार्यालय में नरेश उत्तम आज करेंगे प्रेसवार्ता!

Dhirendra Singh
8 years ago

नगर विकास मंत्री ने कहा गोशालाओ के संचालन में लें जन सहयोग, गायों को गोद लेने के लिए किया जाएगा आग्रह

UPORG Desk
1 year ago

पीजीआई में दिनदहाड़े टेंट कारोबारी की गोली मारकर हत्या

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version