उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला में बदमाशों ने मसाला कारोबारी की थाने से करीब 100 मीटर दूर लूट का विरोध करने पर गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। घटना मेरठ के टीपी नगर क्षेत्र के चौराहे की है जहां मार्केट से कलेक्शन करके लौट रहे एक मसाला व्यापारी पर दो बाइक सवार बदमाशों ने हमला कर दिया। व्यापारी गाज़ियाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है।
माना जा रहा है कि लूट के इरादे से बदमाशों ने हमला किया था लेकिन व्यापारी ने उसका विरोध किया तो बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी और मौके से फरार हो गए। गौरतलब है कि पश्चिम उत्तर प्रदेश में भले ही पुलिस बदमाशों का एनकाउंटर करने में जुटी है। लेकिन बदमाश फिर भी अपराधिक वारदातों को अंजाम देने से चूक नहीं रहे हैं।
थाने के पास हुई वारदात से फैली दहशत
जानकारी के मुताबिक, बेखौफ बदमाशों ने टीपीनगर थाने से करीब 100 मीटर दूर लूट का विरोध करने पर गोलियां बरसाकर कारोबारी की हत्या कर दी। यहां ट्रांसपोर्टनगर में महावीरजी नगर निवासी शशिकांत अहूजा कोटला बाजार के बड़े मसाला और ड्राई फ्रूट्स कारोबारी हैं। इनकी बेटी रुचि की शादी पांच साल पहले गाजियाबाद के नेहरूनगर कालोनी निवासी हनी सपरा से हुई थी। हनी का गाजियाबाद में हनी होटल भी है। हनी ससुराल पक्ष के साथ मिलकर मसालों का कारोबार भी करते थे। हर रविवार को हनी बिजनौर से लेकर मुजफ्फरनगर और कुछ अन्य जगहों से मसालों की रकम का कलेक्शन करके लौटते थे। इस रकम को ससुराल में रखते थे।
10-15 लाख रुपये कलेक्शन करके लौट रहा था कारोबारी
रात करीब 9:30 बजे अपनी स्कूटी पर कलेक्शन के करीब 10-15 लाख रुपये लेकर हनी वापस लौटे थे। जैसे ही हनी ससुराल के पास पहुंचे तो टीपीनगर थाने से 100 मीटर दूरी पर ही पेट्रोल पंप के पास एक बाइक और स्कूटी पर सवार तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। बदमाशों ने हनी से नकदी से भरा बैग लूटने का प्रयास किया। विरोध करने पर बदमाशों ने हनी पर फायर कर दिया। एक गोली हनी के हाथ में लगी और वह सड़क पर गिर पड़ा। दूसरी गोली बदमाशों ने हनी के सीने में उतार दी। गोलियों की आवाज सुनते ही आसपास मौजूद कुछ ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मचारी घटनास्थल पर दौड़े।
बदमाशों की बाइक मौके पर छूटी
बदमाशों ने भागने का प्रयास किया। इस दौरान बदमाशों की एफजेएस बाइक फिसल गई। बदमाश सड़क पर गिरकर घायल हो गया। इसके बाद तीनों बदमाश बाइक वहीं छोड़कर स्कूटी पर फरार हो गए। वारदात की सूचना पाकर एसएसपी राजेश पांडेय और एसपी सिटी श्रीप्रकाश द्विवेदी और एएसपी सतपाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। पुलिस ने कुछ प्रत्यक्षदर्शियों से भी बातचीत की। देररात ससुराल पक्ष ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूटपाट और हत्या की तहरीर दी। इसके आधार पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
एसएसपी मेरठ राजेश पांडेय ने बताया कि हनी का बैग जिसमें रकम थी, वो वहीं घटनास्थल से बरामद हो गया है। लूटपाट का विरोध और बाकी एंगल पर पुलिस जांच कर रही है। जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे। फिलहाल पुलिस के पास बदमाशों का कोई सुराग नहीं है, अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं।