उत्तर प्रदेश की सबसे वीआइपी गोरखपुर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की हर तरफ चर्चाएँ हैं। भाजपा इन दिनों इस सीट पर अपने प्रत्याशी के नाम को लेकर असमंजस की स्थिति में है। भाजपा ने इस उपचुनाव में पार्टी प्रभारी की नियुक्ति कर दी है जिसका काम उपचुनाव में भाजपा की स्थिति को मजबूत करना है। इस बीच कार्यकर्ताओं से बात करते हुए गोरखपुर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के भाजपा प्रभारी ने पार्टी प्रत्याशी का नाम बता दिया है जिसे सुनकर सभी लोग चौंक गये हैं।
अगले पेज पर पढ़ें पूरी खबर :
भाजपा ने नियुक्त किये प्रभारी :
सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने अपनी गोरखपुर लोकसभा सीट से इस्तीफ़ा दे दिया था। इसके बाद से इस सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने प्रभारी नियुक्त किये हैं जनकी दिन-रात पार्टी को मजबूत करने के लिए बैठके हो रही हैं। वे लोग कार्यकर्ताओं से जनता का फीडबैक ले रहे हैं और उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं। भाजपा द्वारा गोरखपुर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कौशलेंद्र सिंह और अनूप गुप्ता को प्रभारी बनाया गया है। मगर भाजपा कार्यकर्ता लगातार चुनाव प्रभारियों से चुनाव प्रत्याशी घोषित करने की मांग कर रहे थे जिस पर उन्होंने हैरान कर देने वाला जवाब दे दिया है।
बताया भाजपा प्रत्याशी का नाम :
गोरखपुर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा चुनाव प्रभारी लगातार बैठकें करते हुए दिखाई दे रहे हैं। गोरखपुर के निपाल क्लब में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में कार्यकर्ताओं ने चुनाव प्रभारियों से प्रत्याशी घोषित करने की मांग की इस पर पार्टी प्रभारियों ने हैरान करने वाला जवाब दिया। प्रभारियों ने बताया कि भाजपा का चुनाव प्रत्याशी घोषित हो चुका है। सभी लोग ये जवाब सुनकर हैरान रह गये। इसके आगे भाजपा प्रभारी ने कहा कि हर चुनाव में प्रत्याशी कमल का फूल होता है। प्रभारियों ने कहा कि प्रत्याशी कोई भी हो, हम सभी को जीताना कमल का फूल है।