राजधानी के मेधावियों ने सीए परीक्षा में अपनी सफलता का परचम लहराया। इसमें लगभग 51 मेधावि उत्तीर्ण हुए है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया आईसीएआई ने मंगलवार को सीए फाइनल और एंट्रेंस एग्जाम सीपीटी का परिणाम जारी कर दिया है। इस बार इंस्टीट्यूट की ओर से जारी टॉप 50 की सूची में लखनऊ से कोई भी टॉपर नहीं रहा। पिछली बार ऑल इंडिया टॉपर इति अग्रवाल ने लखनऊ से टॉप किया था।
ये भी पढ़ें : 20 से 28 जुलाई तक सभी विभागों के बजट होंगे पेश!
800 कैंडीडेट्स ने दी थी परीक्षा
- लखनऊ चैप्टर के सीएम हेमंत कुमार ने बताया कि इस बार सीए फाइनल में शहर से 800 कैंडीडेट्स ने परीक्षा दी थी।
- इसमें ग्रुप फर्स्ट में 69 और ग्रुप सेकेंड में 50 स्टूडेंट्स ने सफलता पायी है।
- वहीं, पांच कैंडीडेट्स ऐसे रहे जिन्होंने दोनों ग्रुप एक साथ क्लीयर किए हैं।
- शहर में कुल सीए बनने वाले कैंडीडेट्स की संख्या लगभग 51 है।
- प्रतिशत के लिहाज से पिछले साल के मुकाबले इसमें भी थोड़ा इजाफा हुआ है।
- पिछले साल लगभग 45 कैंडीडेट्स सीए बने थे।
- सीए में एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा सीपीटी का परिणाम काफी खराब गया है।
- विशेषज्ञों का कहना है कि यह परिणााम बीते पांच सालों में सबसे खराब है।
- इस साल 1200 कैंडीडेट्स ने सीपीटी की परीक्षा दी थी।
- इसमें से मात्र १७६ कैंडीडेट्स ने ही परीक्षा में सफल रहे। उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 14.66 रहा।
- इसके मुकाबले पिछले साल 22 प्रतिशत कैंडीडेट्स सीपीटी परीक्षा में सफल रहे थे।
- परीक्षा में कुल 1500कैंडीडेट्स में से 330 ने सीपीटी पास किया था।
- वहीं, इस वर्ष सीए का देश में परिणाम पिछले साल के मुकाबले लगभग तीन गुना रहा।
- पिछले साल कुल पास 6.48 प्रतिशत था। इसके मुकाबले इस बार 17.38 प्रतिशत कैंडीडेट्स ने इस परीक्षा में सफलता पाई है।
- पहले ग्रुप में कुल 41376कैंडीडेट्स शामिल हुए जिसमें 5717 कैंडीडेट्स पास हुए।
- जबकि सेकेंड ग्रुप में 38473 कैंडीडेट्स शामिल हुए जिसमें6234कैंडीडेट्स पास हुए।
- महाराष्ट्र के राज परेश सेठ ने रिजल्ट में ऑल इंडिया टॉप किया है।
ये भी पढ़ें : पहले किशोर को डंडों से पीटा फिर अश्लील वीडियो बनाकर किया वायरल!
सीए फाइनल में ये हुए सफल
- आकृति सक्सेना
- आरती आनन्द
- अपूर्वा अग्रवाल
- आराधना सिंह
- अरीबा किदवई
- मोहित अरोरा
- रजत गुप्ता
- सरीता यादव
- शिल्पी अग्रवाल
- सुनैना कपूर
- सुरभि गोयल
- तृप्ति अग्रवाल
- विनीत चौपड़ा समेत अन्य शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : ‘केमिकल लोचे’ में फंसी योगी सरकार!
क्या कहते हैं टॉपर्स
- टॉपर सरिता यादव ने कहा की पहले जॉब करूंगी उसके बाद अपनी प्राइवेट प्रैक्टिस शुरू करूंगी।मैंने शुरू से ही सीए करने का प्लान किया था। इसके लिए 11 वी में कॉमर्स लेकर शुरुआत की थी।
- अपूर्वा अग्रवाल ने कहा की मैं मल्टीनैशनल कंपनी में प्रैक्टिस करना चाहती हूं।
- लविवि से बीकॉम करने के साथ ही सीए की भी तैयारी कर क्वालिफाई किया।
- मोहित अग्रवाल कहते हैं कि मुझे स्कूल से अकाउंट्स का विषय बेहद पसंद था।
- इसलिए बीकॉम किया और सीए की तैयारी शुरू कर दी। जॉब के बाद मैं प्रैक्टिस करूंगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें