उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार की देर रात हुए हादसे में स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह को घटनास्थल पर जाने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि, दिल्ली से जबलपुर जा रही महाकौशल एक्सप्रेस महोबा जिले के पास पटरी से उतर गए थे।
राहत के लिए सभी तरह के उपाये आजमाये जायेंगे:
- बुधवार की देर रात महाकौशल एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए थे।
- हादसे में अभी तक करीब 45 लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है।
- वहीँ हादसे में अभी किसे के मरने की कोई खबर नहीं आ रही है।
- इसी बीच मुख्यमंत्री योगी अदित्यानाथ ने स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह को घटनास्थल पर जाने के आदेश दिए हैं।
- जिसके बाद सिद्धार्थनाथ सिंह ने मीडिया से बात की।
- उन्होंने कहा कि, घायलों की मदद के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी।
- इसी में उन्होंने आगे जोड़ा कि, राहत और बचाव कार्य जारी है।
- स्वास्थ्य मंत्री ने ये भी बताया कि, आगे की जानकारी के लिए वो लगातार ATS और घटनास्थल पर मौजूद टीमों से जुड़े हैं।
आतंकी साजिश के आसार:
- उत्तर प्रदेश में अब तक जितने भी रेल हादसे इस दौरान हुए हैं।
- सभी के पीछे आतंकियों के हाथ होने के सबूत मिले हैं।
- जिसके बाद सरकार इस मामले में भी आतंकी गुटों के होने के सूत्र देख रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#cabinet health minister siddharthnath singh statement before derailment place visit
#derailment place visit
#siddharthnath singh statement
#siddharthnath singh statement before derailment place visit
#siddharthnath singh statement before visiting place.
#उत्तर प्रदेश
#घायलों की हर संभव मदद
#घायलों की हर संभव मदद की कोशिश
#बुधवार की देर रात हुए हादसे
#मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
#सिद्धार्थनाथ सिंह
#स्वास्थ्य मंत्री
#स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार