उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में बुधवार की देर रात महाकौशल एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए थे, जिसके बाद हादसे में करीब 50 लोग घायल हुए थे। हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह को घटनास्थल पर भेजा था।
घटनास्थल का लिया जायजा, घायलों से मिले:
- उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में बुधवार की देर रात महाकौशल एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे थे।
- जिसमें करीब 45 से 50 लोगों के घायल होने की बात कही गयी थी।
- जिसके बाद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ को मौके पर भेजा था।
- स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह महोबा पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।
- जिसके बाद सिद्धार्थनाथ सिंह घायलों से मिलने अस्पताल गए।
- जहाँ उन्होंने घायलों से बातचीत की और उनका हाल जाना।
वेल्डिंग पटरी के टूटने से हुआ हादसा:
- कैबिनेट स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ रेल हादसे के चलते महोबा के दौरे पर थे।
- जहाँ उन्होंने घायलों से मुलाकात की।
- इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने रेल हादसे की जानकारी दी।
- उन्होंने बताया कि, प्रथम दृष्टया में पटरी का एक हिस्सा वेल्डिंग के तहत टूट गया है, ऐसा लग रहा है।
- इसी में उन्होंने आगे जोड़ा कि, हादसे की वजह जल्द ही सामने आएगी।
- साथ ही उन्होंने राज्य सरकार की ओर से मुआवजे की बात कही।
- जिसके तहत घायलों को 50 और आंशिक रूप से घायलों को 25 हजार रुपये सरकार देगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#8 डिब्बे पटरी से उतर गए थे
#cabinet health minister siddharthnath singh
#cabinet health minister siddharthnath singh said
#cabinet health minister siddharthnath singh visited accident place
#cause will reveal shortly.
#health minister siddharthnath singh
#siddharthnath singh visited accident place
#उत्तर प्रदेश
#करीब 50 लोग घायल
#कैबिनेट स्वास्थ्य मंत्री
#घायलों से मिले कैबिनेट स्वास्थ्य मंत्री
#महाकौशल एक्सप्रेस
#महोबा जिले
#वजह जल्द सामने आएगी
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार