मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में प्रदेश कैबिनेट (cabinet meeting) की महत्वपूर्ण बैठक लोकभव में मंगलवार शाम को हुई। इसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। कैबिनेट मीटिंग में सबसे महत्वपूर्ण फैसला लिया गया। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों के सेवानिवृत होने की आयु सीमा को 60 साल से बढ़ाकर 62 साल कर दिया गया है।
योगी कैबिनेट के अहम फैसले
- सीएम योगी की कैबिनेट मीटिंग में डॉक्टरों की रिटायरमेंट की आयु सीमा 62 साल की गई।
- इसके अलावा विधानभवन में तैनात सुरक्षाकर्मियों के नियमावली में परिवर्तन किया गया।
- वहीं समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के नाम से ‘समाजवादी’ शब्द हटाया गया है।
- औद्योगिक नीति के मसौदे हो कैबिनेट ने मंजूरी दी है।
ये भी पढ़ें- ये हैं यूपी की नई खनन नियमावली के नियम!
- महिला सुरक्षा में प्राथमिकता का आधार तय किया गया।
- स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ ने कहा विभाग में खाली पड़े पदों को आयोग से भर्ती ना हो पाने के कारण नहीं भरा जा पा रहा है।
- विभाग में 18182 पद स्वीकृत हैं जबकि 7327 पद खाली पड़े हैं।
- 2014 से 2017 तक 1100 डॉक्टर रिटायर हो रहे हैं।
- इसलिए कैबिनेट ने इन्हें भरने के लिए कदम उठाया है।
ये भी पढ़ें- रियलिटी चेक: क्या 15 जून गड्ढ़ा मुक्त हो पायेंगी सड़कें!
- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बलिया से लखनऊ तक होगा।
- कैबिनेट मीटिंग में नई खनन नीति को मंजूरी मिली है।
- दीर्घ कालीन नीति में टेंडर 5 साल के होंगे।
- 5 हेक्टेयर से बड़े माइनिंग फील्ड को 5 साल के लिए विशेष खनिज पर देंगे।
- एक प्रतिशत सेस लगाया जाएगा।
ये भी पढ़ें- उमा भारती 5 जून को गंगा घाट पर लगायेंगी चौपाल!
- तेजी के लिए विशेष न्यायालय की स्थापना की जाएगी।
- MM 11 के लिए मोबाइल एप शुरू किया गया है।
- अवैध खनन करने पर सज़ा को बढ़ाया गया।
- नई खनन नीति में विशेष न्यायालय की स्थापना का प्रावधान किया गया है।
योगी कैबिनेट का अहम फैसला: विधानभवन में तैनात सुरक्षाकर्मियों के नियमावली में परिवर्तन किया गया. @UPGovt
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 30, 2017
योगी कैबिनेट का अहम फैसला: समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के नाम से 'समाजवादी शब्द हटाया गया. @UPGovt
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 30, 2017
योगी कैबिनेट का अहम फैसला: डॉक्टरों की रिटायरमेंट की आयु सीमा 62 साल की गई ! @UPGovt
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 30, 2017
ये भी पढ़ें- मेट्रो स्टेशन पर पान-मसाला खाने वालों पर लगेगा 200 रुपये का जुर्माना!