- उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुई कैबिनेट बैठक
- लोकभवन में हुई कैबिनेट की बैठक
कैबिनेट बैठक के उपरांत सीएम योगी ने की मीडिया से बातचीत :-
कैबिनेट बैठक के बाद बोले सीएम योगी :-
पं दीनदयाल की जन्म जयंती पर बोले मुख्यमंत्री :-
- आज अंत्योदय के प्रणेता दीनदयाल उपाध्याय जी की 102वीं जयंती है
- समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति की आवाज़ भी सुनी जा सकती है
- इसकी सबसे पहले उद्घोषणा करने वाले थे दीनदयाल
- हम दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय से प्रेरणा प्राप्त करते हैं
- दीनदयाल उपाध्याय जी को कोटि कोटि नमन
- दीनदयाल जी के विचारों पर आज केंद्र और राज्य सरकार काम कर रही है
सरकरी योजानाओं की उपलब्धियां गिनाईं :-
- गरीब का बैंक में खाता खोलने का मतलब क्या है सब जानते हैं
- एक पीएम ने लाचारी दिखाई थी, कि 100 पैसे में 10 पैसा पहुंचता है
- जनधन से आज 100 रुपये अगर सरकार भेजती है तो पूरा पैसा मिलता है
- गरीब के हक़ की डकैती को रोका गया है
- आज़ादी के बाद जिन गरीबों के घर नहीं थे, उन्हें पीएम आवास योजना से करोड़ों आवास मिले
- जिन गरीबों ने बिजली नहीं देखी थी, उन्हें सौभाग्य योजना से बिजली कनेक्शन मिले
- आयुष्मान भारत के रूप में मोदी केयर के रूप में शुरू योजना दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ इंश्योरेंस की स्कीम है
- गोरखपुर का निवासी पहला पेशेंट है, जिसके हृदय के छेद के उपचार के लिए मदद मिली
किसानों के लिए बोले सीएम योगी :-
- यूपी के 40 लाख गन्ना किसानों के लिए कैबिनेट में आज बड़ा फैसला लिया गया है
- हम रिकार्ड मात्रा में किसान की उपज का क्रय कर रहे हैं
- गेहूं क्रय कर 72 घंटे में RTGS के माध्यम से भुगतान कराया सरकार ने
- 15 रुपये प्रति कुंतल गेंहूँ की लदाई, छनाई का भुगतान किसानों को किया
- पिछली सरकारों के दौरान औने पौने दामों पर बेची जाती थीं, मिलें बंद होती थीं
- हमने चीनी मिलों को चालू किया, गन्ने की रिकार्ड पेराई हुई
- 120 लाख मीट्रिक टन चीनी उत्पादन यूपी ने किया
- 35 हज़ार 458 करोड़ में से 25 हज़ार 888 करोड़ का भुगतान अब तक गन्ना किसानों का किया जा चुका है
- 63 चीनी मिलों ने 73 से 80 फीसदी भुगतान किया है
- 42 ने 50 फीसदी से ऊपर गन्ना भुगतान किया
- 9 चीनी मिलों ने 50 फीसद से कम भुगतान किया
- चीनी मिलों के क्राइसिस को देखते हुए गन्ना पेराई में प्रति कुंतल साढ़े 4 रुपये सहायता का फैसला लिया गया है
- राज्य सरकार पर इससे 500 करोड़ का अतिरिक्त भार पड़ेगा
- 30 फीसदी गन्ना भुगतान करने वाली चीनी मिलों को सॉफ्ट लोन की भी व्यवस्था 5 फीसदी ब्याज पर दिया जाएगा
- सॉफ्ट लोन सीधे किसानों के खाते में जाएगा, न कि चीनी मिलों के खाते में
- 180 खांडसारी उद्योगों को संचालित किया जाएगा
- गन्ना पर आश्रित किसानों की पीड़ा को समझा जा सकता है
- किसानों को 5 वर्ष से गन्ना भुगतान नहीं मिल रहा था
- 4 हज़ार करोड़ का सॉफ्ट लोन चीनी मिलों को गन्ना किसानों के भुगतान के लिए देंगे
- इथेनॉल निर्माण के लिए पॉलिसी बनाई है, चीनी मिलों को प्रोत्साहित किया जाएगा
- आने वाला समय गन्ना किसानों का उज्ज्वल होगा
- 30 नवंबर तक गन्ना किसानों का पूरा भुगतान का लक्ष्य
- प्रदेश का गन्ना किसान खुशहाल होगा, चीनी मिलों की समस्याओं का भी होगा समाधान
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]