उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बीते गुरुवार से सूबे की 17वीं विधानसभा के पहले शीतकालीन सत्र का आयोजन किया था, जिसके तहत मंगलवार 19 दिसंबर को शीतकालीन सत्र की कार्यवाही का चौथा दिन है, इसी क्रम में योगी सरकार ने मंगलवार को राजधानी लखनऊ में कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया है, कैबिनेट की बैठक में योगी सरकार के सभी मंत्री शामिल होंगे।
शाम 6 बजे से लोक भवन में होगी कैबिनेट की बैठक:
- सूबे की योगी सरकार ने बीते गुरुवार से विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आयोजन किया था।
- जिसके तहत मंगलवार को शीतकालीन सत्र की कार्यवाही का चौथा दिन है।
- इसी क्रम में योगी सरकार ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया है।
- कैबिनेट की बैठक का आयोजन राजधानी लखनऊ स्थित लोक भवन में शाम 6 बजे से किया गया है।
- बैठक में योगी सरकार के करीब सभी मंत्री शामिल होंगे।
कैबिनेट की बैठक में इन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी:
- सूबे की योगी सरकार ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया है।
- जिसके तहत योगी सरकार कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर कैबिनेट में चर्चा कर उनको मंजूरी देगी।
- योगी सरकार कैबिनेट की बैठक में CAG ऑडिट,
- पंचायती राज विभाग,
- नगर विकास और,
- आवास विभाग से सम्बंधित प्रस्तावों पर अपनी मुहर लगा सकती है।
- गौरतलब है कि, सरकार इन प्रस्तावों को मौजूदा शीतकालीन सत्र में ही विधानसभा पटल पर रखना चाहती है।
- जिसके तहत कैबिनेट मीटिंग में इन प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें