समाजवादी पार्टी परिवार के विवाद के निपटारने के लिए कैबिनेट मंत्री आजम खां लगातार कोशिश में जुटे हुए हैं। आजम खां मुलायम सिंह और अखिलेश से लगातार संपर्क में है।
जल्द होगी सुलह :
- आज सुबह आजम खां ने कि सपा परिवार के विवाद पर अपना बयान दिया।
- उन्होंने कहा कि पार्टी के विवाद को सुलझाने का उनका प्रयास जारी है।
- उम्मीद है कि जल्द ही सब कुछ सुलझ जाएगा।
- वहीं शुक्रवार दोपहर आजम खां फिर मुलायम सिंह के आवास पर पहुंच गए हैं।
- यहां पर बेनी प्रसाद वर्मा पहले से मौजूद हैं।
आजम के पहुंचते ही रद्द हुए कांन्फेंस :
- मुलायम सिंह यादव आज शाम 4 बजे एक प्रेस कॉन्फेंस करने जा रहे थे।
- लेकिन इसके पहले ही आजम खां अचानक मुलायम सिंह के आवास पर पहुंच गए।
- इसी के बाद मुलायम सिंह ने अपनी प्रेस कॉन्फेंस रद्द कर दी।
- फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इसके पीछे का कारण आजम खां हैं या कोई और बात हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
##sp_symbol
##spclash
##spfued
##upelection_date
##UPElections2017
#Azam khan
#azam khan reached mulayam singh residence
#cabinet minister azam khan
#SP clash
#sp fued
#अखिलेश यादव
#उत्तरप्रदेश चुनाव 2017
#चुनाव आयोेग
#परिवारवाद
#मुलायम सिंह
#यूपी चुनाव
#यूपी चुनाव 2017
#सपा कलह
#सपा नेता
#सपा विवाद