रायबरेली (Raebareli murder) जिले में जमीन पर कब्जे के विवाद में तीन लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी. वहीँ 2 लोगों को जिन्दा जला दिया गया था. इस हत्याकांड के कई दिनों बाद योगी सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद ने जो कुछ कहा है वो हैरान करने वाला है. लेकिन अब स्वामी प्रसाद के बयानों की कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक ने उन्हें आड़े हाथों लिया है.
स्वामी प्रसाद पर भड़के ब्रजेश पाठक:
- कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक ने स्वामी प्रसाद के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.
- उन्होंने स्वामी प्रसाद पर सीधा निशाना साधा है.
- कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अपराधी को संरक्षण देने वाले बख्शे नहीं जाएंगे.
- नरसंहार के आरोपियों को संरक्षण देना गलत है.
- पाठक ने स्वामी प्रसाद के बयान की निंदा की है.
- उन्होंने कहा कि स्वामी के बयान को पुलिस संज्ञान में ले.
- उन्होंने कहा कि नरसंहार के आरोपियों को संरक्षण देना गलत है.
- इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि पहुंच वाले अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा.
- ब्रजेश पाठक ने कहा कि मृतकों को समझौते के लिए बुलाया गया था.
- उन्होंने कहा कि रायबरेली में नरसंहार हुआ है.
- रायबरेली नरसंहार के आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होगी.
- अपराधियों को संरक्षण देंगे वालों पर भी एक्शन लिया जायेगा.
- पीड़ित परिवार के साथ सरकार खड़ी है.
रायबरेली मर्डर: स्वामी प्रसाद हत्यारों के साथ!
स्वामी प्रसाद का दावा झूठा निकला:
- पूरे प्रकरण पर अब स्वामी प्रसाद मौर्या घिरते नजर आ रहे हैं.
- रायबरेली नरसंहार पर बड़ा खुलासा है.
- स्वामी प्रसाद मौर्या द्वारा लगाए गये आरोप बेबुनियाद साबित हो रहे हैं.
- जाँच में मारे गए लोगों का अपराधिक इतिहास नहीं पाया गया है.
- मारे गए लोगों की कोई हिस्ट्रीशीट नहीं है.
- कौशाम्बी और प्रतापगढ़ पुलिस की रिपोर्ट कम से कम यही दर्शाती है.
स्वामी प्रसाद ने बताया था हिस्ट्रीशीटर:
- स्वामी प्रसाद मौर्या ने कुशीनगर में रायबरेली नरसंहार पर बयान दिया था.
- उन्होंने कहा कि जो मारे गए वो किराये के गुंडे थे.
- उनपर अलग-अलग थानों में केस दर्ज हैं.
- ग्रामीणों ने जिनकों पीट-पीटकर या जलाकर मार डाला, वो गुंडे थे.
- सभी के सभी किराये के गुंडे थे जो प्रतापगढ़ और फतेहपुर से आये थे.
- मौर्या ने इनको गंभीर अपराधों में वांछित बताया.
- उन्होंने कहा कि मारे गए गुंडों को शहीद बताया जा रहा है.
- इसको लेकर सपा और कांग्रेस राजनीति कर रही है.
- उन्होंने कहा कि ब्राह्मणों की हत्या नहीं हुई अपराधियों की हत्या हुई.