बरेली : योग दिवस पर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के मंच पर जूते पहनाने का मामला अब तूल पकड़ चुका है. जूते पहनाने का वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने इस पर सफाई भी दी है. लेकिन इस सफाई में कितनी सच्चाई है ये तो अभी तक पता नहीं चल सका है. हालाकि मीडिया में ये मामला आने से अब इसकी चर्चा जोरों पर हैं. इस मामले का एक वीडियो भी सोशल साईट पर देखा जा सकता है.

मंच पर योग करने पहुचे थे मंत्री

  • कैबिनेट नंद गोपाल नंदी मंच पर जूतें पहनने से इस दौरान काफी चर्चा में है.
  • बीते 21 जून को देश के साथ ही विदेश में भी बहुत ही जोश के साथ योग दिवस मनाया गया.
  • योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री ने लखनऊ में योग किया.
  • रमाबाई अम्बेडकर मैदान में आयोजित हुए इस भव्य कार्यक्रम में लाखों लोगो ने सहभागिता कि थी.
  • भाजपा सरकार के केंद्र और राज्य मंत्रियों को भी कार्यकम को सफल्क बनाने कि हिदायत थी.
  • इसके लिए उन्हें अपमे जिलों में उस कार्यक्रम का आयोजन करने को कहा गे था.
  • साथ ही खुद भी कार्यक्रम में सहभागिता के बात कही गई थी.
  • इसी के तहत सभी मंत्रियों ने अपने इलाके में योग के लिए कार्यक्रम किया.
  • ऐसे में लखनऊ सहित कानपूर, रायबरेली, मेरठ, झाँसी सहित सन जगह योग किया गया.
  • इसी कड़ी में कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल नंदी भी रायबरेली के योग के प्रोग्राम में शामिल होने गए थे.
  • इस दौरान मंच कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल नंदी जूता पहन कर चढ़ गए.
  • ये देख वहां मौजूद लोगों ने कुछ बोला तो नहीं लेकिन किसी ने इसका विडियो बना लिया.
  • विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चर्चाओं का बाज़ार गर्म हो गया.
  • मीडिया में खबर आने जे बाद कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल नंदी ने सफाई भी दी.
  • उन्होंने संको बताया कि एक बार बम ब्लास्ट में मेरे हाथ ख़राब हो गए थे.
  • ऐसे में जूतें पहनने और शर्ट का बटन भी लगाने में मैं असमर्थ हूँ .
  • तब से मेरा भाई जूते पहनाने से लेकर कपड़े पहनने तक का मेरा सारा काम करता है.
  • साथ ही ये भी कहा कि मैं मीडिया कि इस खबर का खंडन करता हूँ .
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें