- उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में कुछ दिनों पहले पांच लोगों सहित कार नाहर में दूब गयी थी.
- नहर हादसे के मामले में चार मृतकों के शव पुलिस ने प्राप्त कर लिए थे.
- लेकिन नहीं मिला था पांचवे युवक का शव.
- कई दिनों से पांचवे युवक के शव की खोज जारी थी.
- आज जिले के गोसाकुतुब गांव के पास हुए कार एक्सीडेंट मामले में आठवें दिन पांचवां शव हुआ बरामद.
- वहीं इस कार हादसे में जिले की सियासत गरमाई हुई थी ।
- इस मामले को बीजेपी के कई नेताओं ने बताया था हत्या की साजिश.
- मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश भी कर चुके हैं।
- वहीं दूसरी तरफ लाश बरामदगी के साथ पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है।
- अब आगे देखने वाली बात ये है कि सीबीआई जांच होती है या नहीं.
- अगर होती है तो ये वाकई हत्या है फिर महज एक दुर्घटना?
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें