यूपी में तीसरे चरण के नामांकन के लिए मंगलवार को आखिरी दिन तीसरे चरण के 12 जिलों की 69 सीटों के लिए नामांकन किया।
- इस दौरान अखिलेश के करीबी अनुराग भदौरिया ने लखनऊ पूर्वी,
- सीएम के चचेरे भाई अनुराग यादव ने सरोजनीनगर और अभिषेक मिश्र ने लखनऊ उत्तरी से नामांकन किया।
- बता दें तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 24 जनवरी से शुरू हो गई थी।
- तीसरे चरण के 12 जिलों की 69 सीटों के लिए नामांकन किया गया।
इन प्रत्याशियों ने किया नामांकन
- कलेक्ट्रेट में अनुराग यादव ने सरोजनीनगर सीट से (सपा), अनुराग भदौरिया ने लखनऊ पूर्वी से (कांग्रेस),
- अभिषेक मिश्र ने लखनऊ उत्तरी से (सपा), स्वाति सिंह सरोजनीनगर से (बीजेपी),
- अविनाश त्रिपाठी बीकेटी से (बीजेपी), प्रमोद कुमार लोधी सरोजनीनगर से,
- नरेश बाल्मिकी मोहलालगंज से नामांकन किया।
- वहीं लखनऊ मध्य से कांग्रेस प्रत्यासी मारूफ खान ने कहा कि रविदास मेहरोत्रा के टिकट कटने पर कहा कि मुझे नहीं पता किसका टिकट कटा है।
- मुझे पार्टी नामांकन करने का आदेश मिला था।
- सपा-कांग्रेस का गठबंधन सेकुलर ताकतों का गठबंधन है, विकास ही हमारा मुद्दा होगा।
- दूसरी ओर लखनऊ पूर्वी-अनुराग भदौरिया-कांग्रेस प्रत्यासी ने कहा कि साइकिल पंजा अब एक है,
- उद्देश्य एक है, विकास होना चाहिए। हम युवा को आगे बढाने का काम करेंगे, मैं कांग्रेस में लोन पर आया हूं।
- साथ ही सरोजनीनगर-अनुराग यादव-सपा प्रत्यासी ने कहा कि नेताजी के आशीर्वाद से चुनाव लड़ रहा हूं।
- सपा के काम के बल पर चुनाव लड़ रहे हैं। हम किसी पर नकारात्मक टिप्पणी नहीं करेंगे।
- नेताजी परिवार के बुजुर्ग हैं, उन्हें नाराज होने का पूरा हक है, हमारा काम है, उन्हें मनाना।
- उन्होंने वायदा किया है कि चुनाव में आकर प्रचार करेंगे।
- इसके बाद मोहनलालगंज-चंद्रा रावत-आरएलडी ने कहा कि मुझे टिकट कटने का दुख नहीं।
- सपा-कांग्रेस के गठबंधन में मेरा टिकट कटा।
- मोहनलालगंज मेरा ससुराल और मायका दोनों है। मैं यहां की बेटी ओर बहू दोनों हूं।
- नेताजी के आशीर्वाद से चुनाव लड़ रही हूं। मेरे काम ही मेरी दोबारा जीत का आधार होगा।
- वहीं सरोजनीनगर-स्वाती सिंह-बीजेपी ने कहा कि मैं एक महिला हूं, तो जाहिर सी बात है कि महिलाओं की बात विधानसभा में रखूंगी।
- मेरी जीत प्रदेश की वर्तमान खस्ताहाल कानून व्यवस्था को करारा जवाब होगा।
- कांग्रेस एक डूबा हुआ जहाज है, साइकिल भी आधी डूबी हुई है, जो इस चुनाव में पूरी तरह डूब जाएगी।
- सपा अगर काम करती तो उसे कांग्रेस से गठबंधन की जरूरत नहीं पड़ती।
- लखनऊ पश्चिम-रेहान नईम-सपा ने बताया कि सपा और कांग्रेस का गठबंधन प्रदेश के विकास के लिए हुआ है।
- मैं नेताजी के आशीर्वाद से चुनाव लडने आया हूं। मैंने अपने क्षेत्र में करोड़ों का विकास कार्य कराया है।
- जनता मुझे मेरा काम देखकर वोट करेगी और निश्चित रूप से मेरी जीत होगी।