[nextpage title=”Ashutosh 1″ ]
कानपुर में रिश्तों को कलंकित करने वाली घटना के खिलाफ रविवार को स्थानीय लोंगों ने कैंडिल मार्च निकाला। इस कैंडिल मार्च में लोंगों ने रिश्तों को कलंकित करने वाले लोंगों को बहिष्कार करने की अपील की है।
आइये आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला:
- कानपुर में बैंक मैनेजर धर्मपाल सिंह का का बेटा आशुतोष 8 जून को अपने घर से कोचिंग पढ़ने के लिये निकला था।
- कोचिंग जाते समय ही कुछ लोंगों ने आशुतोष का अपहरण कर लिया था।
- अपहरणकर्ताओं धर्मपाल सिंह ने 25 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी।
- कानपुर पुलिस 10 दिनों तक आशुतोष को ढूढ़ने में नाकाम रही।
यह भी पढ़ें: लखनऊ में एक 8 साल की बच्ची के साथ हुई रेप की वारदात!
- 10 दिनों के बाद आशुतोष के अपहरण की गुत्थी का पर्दाफाश फाश हुआ।
- सूत्रों के अनुसार आशुतोष का अपहरण उसकी ही मौसी के देवर और देवरानी ने एक साजिश के तहत किया था।
- आशुतोष की मौसी के देवर का नाम प्रकाश और उसकी देवरानी का नाम रौनक है।
- पुलिस की माने तो प्रकाश और रौनक ने आशुतोष का अपहरण करने के बाद 10 जून को ही बड़ी बेहरहमी से उसकी हत्या कर दी थी।
- इस अपराध में प्रकाश और रौनक का साथ विशाल, शेरा और संध्या नाम की महिला ने दिया था।
- पुलिस ने इन सभी लोंगों को हिरासत में ले लिया है।
यह भी पढ़े: कोतवाली में महिला से तेल मालिश कराने वाले दरोगा को एसपी ने किया निलंबित!
- हिरासत में आने के बाद इन सभी लोंगों ने अपना अपराध काबुल कर लिया है।
- प्रकाश और उसके साथियों ने सबूत को मिटाने के लिये आशुतोष की लाश को मुंगीसापुर पुलिया के नीचे जला दिया था।
- पुलिस अभी भी आशुतोष के शव को डेरापुर थाने के भलाईबुजुर्ग गांव के जंगलो में ढूढ़ रही है।
अखिलेश यादव की हाईटेक कही जाने वाली पुलिस एक बार फिर एक मासूम बच्चे की जान बचाने में नाकाम रही – अपहरण के कई दिनों के बाद भी अखिलेश यादव की हाईटेक पुलिस के हाथ कई दिनों तक खाली ही रहे, जबकि एस टी एफ व एसएसपी खुद कमान को संभाल रहे थे फिर भी एक मासूम बच्चे की जान नहीं बचा सकी उत्तर प्रदेश की हाईटेक पुलिस!
[/nextpage]
[nextpage title=”Kanpur Ashutosh Kidnap And Murder Case” ]
कानपुर में आशुतोष की हत्या के बाद कैंडिल मार्च निकालते स्थानीय निवासी!
[/nextpage]
[nextpage title=”Kanpur Ashutosh Kidnap And Murder Case 1″ ]
कानपुर में आशुतोष की हत्या के बाद कैंडिल मार्च निकालते स्थानीय निवासी!
[/nextpage]
[nextpage title=”Kanpur Ashutosh Kidnap And Murder Case 2″ ]
मुंगीसापुर की पुलिया यहाँ ही आशुतोष की लाश को जलाया गया था।
[/nextpage]
[nextpage title=”Kanpur Ashutosh Kidnap And Murder Case 3″ ]
आशुतोष की फोटो जिसकी उसके ही रिश्तेदार ने निर्मम हत्या कर दी!
[/nextpage]
[nextpage title=”Kanpur Ashutosh Kidnap And Murder Case 4″ ]
ये है उत्तर प्रदेश की हाईटेक पुलिस जो एक मासूम बच्चे की जान बचाने में नाकाम रही!
[/nextpage]