Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

वाराणसी: तीन महीने तक बंद रहेगा कैंट, यह है वजह

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कैंट स्टेशन से अंधरापुल तक के मार्ग को आज से तीन माह तक बंद कर दिया गया है। यानी सोमवार से 31 दिसम्बर तक के लिए ये मार्ग बंद रहेगा। बता दें कि बाहर से आने वालों को सारनाथ, मुगलसराय, कचहरी से घूम कर जाना होगा।

फ्लाईओवर पर स्पाइन बीम का कार्य शुरू:

जिले के चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर पर स्पाइन बीम रखने का कार्य शुरू होने जा रहा है।सुरक्षा को देखते हुए सेतु निगम के निर्देश पर यातयात पुलिस ने तीन माह तक का रुट डायवर्जन जारी कर दिया है।

अब कैंट स्टेशन से कोई भी वाहन तीन महीने तक अंधरापुल की तरफ नहीं जा सकेगा। वहीं अंधरापुल चौराहे से रोडवेज की तरफ अब कोई भारी वाहन नहीं जा सकेंगे।

यातायात विभाग ने अंधरापुल-लहरतारा तक घोषित किया ‘नो स्टॉपिंग जोन’ 

एसपी यातयात सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड के मुख्य परियोजना प्रबंधक ने चैकाघाट-लहरतारा मार्ग पर निर्माणाधीन 4 लेन उपरिगामी सेतु के सम्बन्ध में पी.एस.सी. गर्डर कास्टिंग के लिए स्पान संख्या पी 47 से पी 53 के मध्य कार्य किये जाने के दौरान यातायात डायवर्जन की सेतु मांग की थी।

जिससे कार्य के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जनहित में 1 अक्टूबर 2018 की रात्रि से 31 दिसंबर 2018 तक चैकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर निर्माण के कार्य स्थल रोड पर आम जन मानस के आवागमन के लिए यातायात डायवर्जन किया जाने का निर्णय लिया गया है.

डायवर्जन रुट

मरीमाई से अंधरापुल के बीच 3/4 पहिया वाहन पर रोक:

कैंट जाने वाले दो पहिया वाहन के लिए भी रास्ता बदला:

 

Related posts

बदमाशों ने सर्राफ के यहां डाली करोड़ों की डकैती, विरोध में मारी गोली

Sudhir Kumar
8 years ago

उपद्रव को देखते हुए सील किये गए हरियाणा से सटे बॉर्डर-ADG LO

Mohammad Zahid
7 years ago

11 को 5 करोड़ पौधे लगाने की योजना को लग सकता है झटका!

Divyang Dixit
8 years ago
Exit mobile version