[nextpage title=”viral” ]

बाढ़ का कहर इन दिनों देश भर के कई राज्यों में छाया हुआ है. बिहार में सबसे ज्यादा तबाही मची हुई जिससे लाखों लोग अपना घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ ने अपना कहर बरपाया हुआ है. ऐसा ही कुछ आज देखने को मिला जब बाढ़ के तेज बहाव में स्कोर्पियो गाड़ी फँस (car crash flood) गयी थी.

[/nextpage]

[nextpage title=”viral2″ ]

https://youtu.be/zsOYCCUb3y0

थाना मिर्जापुर की है घटना :

  • देश भर के कई राज्यों में बाढ़ ने अपना कहर ढाया हुआ है.
  • लाखो लोग घरों में बाढ़ का पानी भर जाने के कारण घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं.
  • जानें कितने मवेशी, इंसान इस बाढ़ के पानी में डूब कर अपनी जान दे चुके हैं.
  • सरकार भी लगातार बाढ़ पीड़ितों के लिए हर संभव प्रयास करने में लगी हुई है.
  • मगर फिर भी प्रकृति के कहर के आगे सरकार भी बेबस लग रही है
  • यूपी के थाना मिर्जापुर के शाहपुर में नदी का बहाव काफी तेज दिखाई दे रहा था.
  • इस पानी के तेज बहाव में सेब से भरा एक ट्रक बहकर दूर चला गया.
  • घटनास्थल पर तुरंत ग्रामीणों की भारी  भीड़ जमा हो गयी थी.
  • घाड़ की सभी नदियाँ इन दिनों उफान पर दिखाई दे रही हैं.
  • इसके अलावा तेज लहरों में एक स्कोर्पियो गाड़ी भी फँसी हुई दिखाई दी.
  • गाड़ी के अंदर कई सवारी भी थी जिन्हें किसी तरह स्थानीय ग्रामीणों ने बाहर निकाला.

[/nextpage]

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें