- उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के बांगरमऊ में कार हादसे को लेकर बवाल की आशंका.
- नदी में तेज रफ़्तार कार गिरने से बैठे 5 लोग डूबे.
- अब तक पांच में से चार लाशें ही बरामद हुई.
- मृतक के परिजनों ने तीन लाशों को रोड पर रख कर सड़क जाम किया.
- ज़ाम के चलते बांगरमऊ बंद और सड़क पर करीब पांच से हज़ार लोग बैठे हैं।
- इसमें एक बीजेपी नेता का भाई भी शामिल है.
- बीजेपी नेता राम जी गुप्ता उन्नाव बीजेपी आईटी सेल का अध्यक्ष है.
- रामजी गुप्ता ने पांचों लोगों की मौत हत्या करार दिया है.
- बीजेपी नेता ने पुलिस को धमकी भी दी है.
- घटना की सीबीआई जांच और डीजीपी को खुद आकर दाह संस्कार कराने की बात कही है।
- साथ ही सीएम से मारे गए परिवार के सदस्य को नौकरी और पचास लाख की आर्थिक मदद भी मांगी है।
- अगर शर्त न मानी गई तो पांच हज़ार लोग लाश के साथ लखनऊ कूच करेंगे।
- आज बांगरमऊ में रावण दहन और दशहरा मेला भी है
- मारे गए सभी लोग दशहरा मेला ज़मीन विवाद से भी जुड़े थे।
- स्थिति से निपटने के लिए कई जिलों का फोर्स तैनात है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें