Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सुहाग सेज पर नव विवाहिता के साथ गैंगरेप का सामने आया मामला

सुहाग सेज पर नव विवाहिता के साथ गैंगरेप का सामने आया मामला

यूपी के मुज़फ्फरनगर में सुहाग सेज पर नव विवाहिता के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया हैं । नवविवाहिता के साथ पति और नंदोई ने गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया है , जिसके बाद दोनो वहसी दरिंदे खून से लतपथ नवविवाहिता को कमरे में बंद कर घर से फरार हो गये,  नवविवाहिता के परिजनों को जब घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने पीड़िता को इलाज के लिए तुरंत एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया । पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया हैं

हंसी खुशी निकाह के बाद बारात भी की गई थी विदा

दरअसल सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित एक युवती का निकाह मीरापुर थाना क्षेत्र स्थित कैथोड़ा गांव में हुआ था । हंसी खुशी निकाह के बाद बारात विदा भी हो गई ,  नवविवाहिता अपनी ससुराल भी सकुशल पहुच गई मगर रात को सुहाग की सेज पर नवविवाहिता के साथ उसके पति और नंदोई ने हैवानियत की हदें पार करते हुए नवविवाहिता के साथ गैंग रेप की घटना को अंजाम दे डाला ।

खून से लतपथ बेहोशी की हालत में कमरे में बंद कर घर से फरार हो गए दोनो आरोपी
पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर 376D सहित कई धाराओं में  मुकदमा तो दर्ज किया पर कार्यवाही शून्य

मीरापुर पुलिस ने पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर 376D सहित कई धाराओं में  मुकदमा तो दर्ज कर लिया गया लेकिन कार्यवाही के नाम पर पुलिस अभी शून्य हैं , आरोपियों की अभी गिरफ्तारी नही हुई हैं जबकि पीड़ित परिवार दहशत में हैं ।

गैंगरेप की घटना को दिया अंजाम और शारीरिक यातनाये भी दी

होश में आने के बाद उसने हमें बताया कि उसके नन्दोई दाऊद , पति कामिल और सास ससुर ने अतिरिक्त दहेज़ की मांग करते हुये उसके साथ मारपीट की , और बाद में पीड़िता के पति कामिल और नन्दोई ने उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया और उसको  शारीरिक यातनाये भी दी है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

सपा कार्यालय पर अखिलेश-शिवपाल गुट के पदाधिकारी आमने-सामने!

Kamal Tiwari
8 years ago

यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का बयान- कांग्रेस को पोस्टर वार से बचना चाहिए, प्रधानमंत्री को रावण के रूप में दिखाया गया, गुजरात और हिमाचल की जीत के बाद खलबली, तमाम विपक्षी पार्टियों में खलबली मची हुई, विपक्ष डरा हुआ है, हम डरे नहीं हैं, हम पराजित नहीं हैं,शत प्रतिशत अंक मिले हैं, मायावती के जन्मदिन पर शुभकामना दी, वो स्वस्थ रहें व्यस्त रहें-दिनेश शर्मा।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

मोक्ष की नगरी काशी के हरिश्चंद्र घाट पर जल्द ही होगा मुफ्त शवदाह

Shani Mishra
6 years ago
Exit mobile version